मेष– सेहत का विषेस ध्यान रखें । आत्मविष्वास मे कमी आएगी वस्त्रो आदि के प्रती रोजान बड़ेगा फिजूल खरीदारी ना करें परिवार मे धार्मिक कार्य हो सकते है ।
व्रष– संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते है ।खर्च बढ़ सकते है । वाणी मे कठोरता का भाव रहेगा । धन की प्रप्ती हो सकती है
मिथुन– सेहत का ध्यान रखें रहन सहन कस्ट में रहेगा ।शैक्षिक कार्यो मे सुधार रहेगा ।अत्म विस्वास से परिपूर्ण रहेगें । उपहार मिलने की सम्भावना है
कर्क– मन अशांत रहेगा मानसिक परेशानी बढ़ सकती है वाणी मे सोम्यता रहेगी व्यर्थ के विवाद से बचने का प्रयास करे वहसबाजी से दूर रहे ।
सिंह– पिता की सेहत का ध्यान रखें । जीवन साथी का सहयोग मिलेगा ।सेहत मै सुधार होगा और परिश्रम अधिक रहेगा ।
कन्या– दिमाग मे शांती रहेगी,फिर भी बातचित में संयत रहें । नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होगें । घर में शांती रहेगी ।
तुला– मन अशांत रहेगा । आत्मसंयत रहें जीवन साथी का सहयोग मिलेगा ।सेहत का ध्यान रखे।
व्रश्चिक– आत्मविश्वास में कमी रहेगी । वाणी में कठोरता रहेगी माता पिता का सहयोग मिलेगा ।
धनु– जीवन साथी की सेहत का ध्यान रखें । माता का सहयोग मिलेगा । खर्च बढ़ेगा ।मुड़ मे बहुत तेजी से उतार चड़ाव रहेगा ।
मकर– मानसिक असंतोष रहेगा । गुस्से व आवेश के अतिरेक से बचें खर्च बढ़ेगा ।संतान को कष्ट होगा ।
कुंभ– मानसिक परेशानी बढ़ सकती है सेहत के प्रती सचेत रहें । लेखन कार्यों से आय बढ़ेगी । बौध्दक कामों में मन लगेगा ।
मीन– मानसिक शांती तो रहेगी ,पर बातचीत में संयत रहें । परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। उपहार मिलेगें ।
Discussion about this post