Aaj Ki Taza Khabar In Hindi- ख़बर लाज़मी आपको देश व दुनियाभर की बड़ी ख़बरों के साथ रूबरू कराता हैं। जिसके लिए हम प्रतिदिन आपके साथ साझा करते हैं Khabarlazmi Special News Bulletin, तो आइए जानते हैं कि क्या हैं इसमें शामिल आज की टॉप पाँच बड़ी ख़बरें—
Aaj Ki Taza Khabar In Hindi
1- योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी को मिल रही फोन पर जान से मारने की धमकियाँ—

2- आँसू गैस व वाटर कैनन भी नहीं तोड़ पाई अन्नदाताओं का हौंसला, दिल्ली के बेहद करीब पहुँचे किसान—
केन्द्र सरकार के कृषि कानून को विरोध करने के लिए दिल्ली चलो मार्च के तहत सभी अन्नदाता सड़को पर उतर आये हैं। साथ ही दिल्ली कूच के लिए अपने इरादों पर डटे हुए हैं। जिसके चलते पुलिस के साथ हुई कई झड़पों के बाद पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों को भी तैनात किया जा चुका हैं। जो कि किसाने के कदम रोकने के लिए वाटर कैनन से लेकर आँसू गैस तक का प्रयोग उन पर कर चुके हैं। इन सभी के बावजूद भी किसान दिल्ली के काफी करीब हैं और केन्द्र में प्रवेश व मोर्चे के लिए तैयार हैं।
3- भारत में 24 घंटे के अंदर मिले 44,489 कोरोना संक्रमण के नए मामले, 524 का मौत—
कोरोना वायरस का कहर किसी बढ़ते तूफानी बवंडर की तरह आज पूरे देश पर मंडरा रहा हैं। जिसके चलते भारत में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 9.27 लाख के पार पहुँच चुकी हैं। इतना ही नहीं देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 44,489 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें अब तक 524 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
4- मुंबई में हुए आतंका हमले की दर्दनार चीखों को बयाँ करेगी ये वेबसीरीज़—
बीते गुरूवार मुबँई आतंकी हमले के 12 वी बरसी के रूप में पूरे देश में याद किया गया। इस खौफनाक मंजर के आलम को पर्दे पर बयाँ करने के लिए इस हमले पर आधारित बनाई गई बेबसीरीज का फर्स्ट लुक को रिलीज किया गया। जिसका नाम मुँबई डायरीज़ 26/11 हैं। जिसमें मुँबई शहर में हुए दर्दनाक आंतकी हमले को बयाँ किया गया हैं।
5- AIIMS में भारतीय बायोटेक कौवेक्सिन का तीसरे चरण का परीक्षण हुआ आरंभ—
इंसानों पर कोरोना वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण की शुरूआत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान (एम्स) में हो चुकी हैं। बता दें कि संस्थान के तंत्रिका विज्ञान के केन्द्र के प्रमुख एम वी पद्मा श्रीवास्तव ने इस टीके के परीक्षण की पहली खुऱाक ली।
Discussion about this post