अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी का पूरे विश्वभर में फैली हुई व अधिकतर देश इसकी चपेट में हैं। ऐसे में आपको बता दें कि चीन को इसका दोषी माना जा रहा है, परंतु चीन ने ऐसे कोई भी सबूत अपने खिलाफ नहीं छोड़े हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि हमारी खबर लाज़मी टीम ने एक डॉक्टर्स की टीम से वार्तलाप की जिसमें यह सिद्ध हो रहा था कि यह वायरस चीन ने लैब में उत्पन्न किया है।
नैचुरल तौर पर उत्पन्न होने वाला वायरस हर तरह के क्लाइमेट में नहीं जी सकता-
आपको बता दें कि डॉक्टर्स ने बताया कि यदि कोई भी वायरस नौचुरल तौर पर उत्पन्न होता है तो उसका असर आस-पास तक के इलाकों में ही होता है, क्योंकि वह वायरस उसी जगह के वातावरण के अनुकूल हो सकता है। ऐसे में अगर यह कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर में नैचुरल तौर पर उतपन्न हुआ तो इसका असर आस-पास तक इलाके में देकने को मिलता, परंतु ऐसा कुछ नहीं यह वायरस तो विश्वभर में कहर बरसाये हुए है। इसी से यह सिद्ध हुआ है कि इसका निर्माण लैब में हुआ है और लैब में ही इसे हर तरीके के वातावरण के अनुकूल बनाया गया है।
कोरोना वायरस के फैलने के बावजूद चीन ने आवागमन नहीं लगाई थी रोक-
आपको बता दें कि चीन में कोरोना फैलने के बावजूद उसने अपने यहाँ के अवागमन पर रोक नहीं लगाई थी। इसके काफी समये बाद उसने यातायात पर रोक लगाई थी। इसका सीधा मतलब यह है कि चीन चाहता था कि यह संक्रमण पूरी तरह से देशभर में फैल जाए और वही हुआ। चीन का यातायात पर रोक ना लगाना काफी संदेह जनह है।
Discussion about this post