अलीगढ़। यह बॉलीवुड के लिये काफी दुरभाग्यपूर्ण रहा है। इस बॉलीवुड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई युवा व उभरते अभिनेताओं व अभित्रियों को खोया है। ऐसे में अब इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम शामिल हो गया है। इस अभिनेत्री का नाम Mishti Mukherjee है। मिष्टी मुखर्जी ने महज़ 27 साल की उम्र में ही हम सब को अलविदा कह दिया।

साल 2012 में फिल्म लाईफ की तो लग गई से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी अब नही रही-

अभिनेत्री Mishti Mukherjee किडनी संबंधी समस्या से जूझ रही थीं और इलाज भी करा रही थीं। अभिनेत्री ने शुक्रवार रात बेंगलुरु मेंआखिरी सांस ली। इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो किडनी फेल होने से उनका निधन हुआ। अभिनेत्री काफी कष्ट में थीं। अभिनेत्री इंडस्ट्री में करीब एक दशक से सक्रिय थीं। साल 2012 में फिल्म लाईफ की तो लग गई से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी ने कई फिल्मों में आईटम डांस भी किये हैं।
सैक्स रैके टचलाने जैसे कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं-

इसके अलावा आपको बता दें कि अभिनेत्री Mishti Mukherjee के ऊपर सैक्स रैके टचलाने जैसे कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं। वर्ष 2014 में उनके घर की जब तलाशी ली गई तो वहां से कई सारी सीडियां और टेप बरामद हुए थे। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उन्हें हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ा था। इतना ही नहीं बल्कि यहां तक कि पुलिस ने मिष्टी मुखर्जी के परिवार भी इस सिलसिले में फंसा था। मिष्टी मुखर्जी ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली फिल्मों में भी काम किया था।
Discussion about this post