पार्टी तो आपने बहुत देखी होंगी पर जिस पार्टी मे मजाक और मस्ती ना हो उस पार्टी का तो बस रहने दो पता नही क्या होने वाला है पर हाँ आज हम आपको बताते है की पार्टी मे कुछ एसे मजाक करे इससे आपकी पार्टी मे चार चाँद लग जाए । आइए पड़ते है
1- एक बार एक पत्नी अपने पति को खाना खीला रही थी । तभी पत्नी अपने पति से बोली – हमारी
पड़ोसन बहुत खराब है।
पति – वो कैसे
पत्नी – जब उसका पति खाना खाने बैठता है तो उसके सामने बैठकर रोटी गिनती है।
पति – यह तो बहुत खराब आदत है ।
पत्नी – देखो , मैं आपके सामने बैठी ह़ूं। आपने 9 रोटीयां खा लीं और दसवीं खा रहें हैं पर मैंने गिनी तो नहीं।
2- टीचर – बेटा अपने पापा का नाम English में बताओ
स्टूडेंन्ट – ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर
टीचर – ये क्या बकबास है हिंदी में बताओ ।
स्टुडेंट – सुन्दर लाल चढडा ।
तो अपनी पार्टी को करे कुछ इन शानदार तरीकों से ।।
Discussion about this post