अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना प्रकोप के चलते देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में आम आदमी से लेकर सेलीब्रिटीज़ तक वीडिया बना-बनाकर सोशल मीडिया पर सभी लोगों का हौसला ज़ाहिर कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार समेत कई बॉलिवुड सितारों ने मिलकर ‘मुसकुराएगा इंडिया’ गाने को दर्शाया, जिसको प्रधानमंत्री मोदी तक ने सराहा। इसके बाद अब Youtubers भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने ने भी अपने-अपने घर से वीडिया को कौलेब करते हुए एक रैप बनाया जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इंडिया के चहीते व चर्चित youtuber आशीष चंचलानी ने अपने यूट्यूब के अकाउंट पर वीडियो डाली में जिसमें कि Youtubers भुवन भाम, पराजिक्ता, कैरीमिनाटी समेत कई Yotubers ने अपने-अपने घर से कोलैब करते हुए एक वीडियो बनाया है। इस वीडियो में सभी Youtubers लॉकडाउन पर शानदार रैप करते नाज़र आए और इस वीडिया का नाम ‘The lockdown rap’ है। इसके साथ ही यह वीडियो लोगो द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस वीडियो में हुए रैप को Youtubers अनमोल संचर और कुणाल छाबरिया ने लिखा है। इसके साथ ही नीचे आप भी इस वीडियो को देखकर लुफ्त उठा सकते हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि सवाल यह भी उठ रहें हैं कि इस वीडिया में हरियाणा के मश्हूर Youtuber अमित भणाना को शामिल नहीं किया गयाा है, साथ ही अभी इसकी कोई खास वजह भी सामने नहीं आई है। Youtubers हर्ष बेनीवाल, आकाश डोडेजा और सिमरन जैसे Youtubers तक शामिल थे, परंतु अमित भणाना नहीं थे, यह प्रश्न सबके दिमाग में घूम रहा है। इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि यह वीडिया काफी पसंद किया जा रहा है और एक दिन इस वीडियो को 5.6 मिलियन लोगो ने देख लिया है।
Discussion about this post