अलीगढ़- जी हां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पूरी दुनिया में लाखो करोड़ो फैन है। जिसमे से कुछ फीमेल फैन ऐसी भी है जो हर साल महानायक अमिताभ बच्चन के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है लेकिन आज हम जिस फैन की बात करने जा रहे है वह कोई महिला नही बल्कि एक मर्द हैं और तब भी 15 साल से Big B की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहा हैं। बता दें कि ये फैन Amitabh Bachchan का हमशक्ल भी है। जिनकी शक्ल हूबहू अमिताभ बच्चन से मिलती जुलती है और इसी वजह से यहां के स्थानीय लोग इनको बरेली का बिग बी कहते हैं।
अमिताभ बच्चन को अपना भगवान मानता है उनका यह प्रशंसक
इससे ये बात तो पूरी तरह साफ हो गई कि, एक फैन अपने फेवरेट अभिनेता के लिए बिना कुछ सोचे कुछ भी करने को तैयार हो सकता है और बाकई प्यार चीज ही ऐसी है कि जो करा ले वो कम है। बॉलीवुड के बड़े अभिनेता शाहरुख, सलमान, आमिर को भी ऐसा ही बेसुमार प्यार मिलता है लेकिन दशकों से दर्शकों को एंटरटेन करते आ रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस मामले में दो कदम आगे ही हैं। क्योंकि उनके फैन्स प्यार और सम्मान में अपनी तरफ से कोई कमी नही छोड़ते है।
जी हां आज अमिताभ बच्चन उनके प्रशंसक गोवर्धन भोजवानी के लिए किसी भगवान से कम नहीं है। वह हर रोज देवी-देवताओं के समान अमिताभ की पूजा करते हैं आज वह सिर्फ एक ही दुआ मांग रहे हैं कि उनके भगवान को परमात्मा इतनी ताकत दें जिससे वह COVID_19 को हराकर पहले जैसे स्वस्थ हो सकें।
करवाचौथ का व्रत रखने की Amitabh Bachchan के हमशक्ल गोवर्धन भोजवानी को इससे मिली प्रेरणा
जी हां जया बच्चन के अलावा जो शख्स अमिताभ बच्चन की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करता है वह बरेली के रहने वाले गोवर्धन भोजवानी हैं जो बचपन से ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं लेकिन करवाचौथ रखने की प्रेरणा उन्हें बिग बी की ही एक फिल्म देखने के बाद मिली। यह फिल्म थी ‘बागबान’. इस फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ ने एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। यही देखकर गोवर्धन भी प्रेरित हुए और बिग बी के लिए व्रत करने लगे ।
अब COVID-19 से पीड़ित अमिताभ के लिए शुरू की पूजा
जी हां जैसे ही गोवर्धन भोजवानी को यह पता चला कि अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस पाएगा हैं तभी से उन्होंने अपनी पूजा-अर्चना शुरू कर दी और वह हर रोज अमिताभ की अच्छी सेहत के लिए विशेष पूजा कर रहे है। जिससे सदी के महानायक अमिताभ जल्द ठीक हो जाएं। इसके अलावा आपको बता दें कि गोवर्धन भोजवानी अमिताभ बच्चन से 2010 में मुंबई में ही मिले थे और अमिताभ इनसे मिलकर इतना खुश हुए थे कि उन्होंने गोवर्धन भोजवानी को गले लगा लिया था।
Discussion about this post