अलीगढ़ – बिग बॉस 13 के दूसरे रन अप Asim Riaz के सितारे अभी आसमान छू रहे हैं। बिग बॉस के बाद से वह बहुत ही ज्यादा मशहूर होने लगे हैं और अब तो उन्हें कई प्रोजेक्ट भी ऑफर किए जा रहे हैं। जिनमें से उन्होंने कई प्रोजेक्च साइन भी कर दिए हैं। खबरों की मानें तो Asim Riaz को अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू मिलने जा रहा है। Asim Riaz ,Salman Khan की फिल्म “कभी ईद कभी दिवाली” में नजर आ सकते हैं।
फरहाद समझी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म में आसिम और Salman Khan के छोटे भाई का रोल निभा सकते हैं। सोहेल खान नाम के ट्रेड एनालिस्ट ने इस खबर की जानकारी दी है और ट्वीट करके कहते हैं कि हां यह सच है Asim Riaz को Salman Khan की फिल्म में छोटे भाई का रोल मिला है। यह खबर सुनकर Asim Riaz के फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। लोग अभी से Asim Riaz को बधाइयां दे रहे हैं।
मेन लीड की है फैंस की चाह –
एक यूजर ने ट्वीट के जरिये लिखा “यह बहुत बड़ी बात है कि Asim Riaz को Salman Khan की फिल्म में रोल मिला है और जो लोग कह रहे हैं कि मेन लीड होना चाहिए तो उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। अभी उन्हें अपने आपको तैयार करना होगा। Salman Khan के साथ फिल्म करना बहुत बड़ी बात है जोकि बॉलीवुड में दरवाजे खोल देगा।
आपको यह बात भी पता होगी कि आसिम रियाज को बिग बॉस के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट ऑफर किए गए। उन्होंने अभी हाल ही में एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम भी किया और उस गाने का नाम था “मेरे अंगने में” जिसमें आसिम को सभी ने काफी पसंद किया।
हिमांशी संग कैमिस्ट्री है फेमस –
वहीं अगर आसिम की लव लाइफ की बात करें तो आसिम और हिमांशी के साथ फैंस काफी जुड़े हुए हैं। उनकी हिमांशी संग हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलती है। जिसको फैंस द्वारा भी काफी पसंद किया जाता है।
Discussion about this post