अलीगढ़। जैसा कि आप जातने हैं कि हाल ही में अभी ऑस्ट्रेलिया में Cyber Attack का मामला सामने आया था। ऐसे में अब ऐसा ही Cyber Attack का मामला अमेरिका में देखघने को मिला है। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और आईफोन की निर्माता कंपनी एप्पल समेत दुनिया के कई बड़े कारोबारियों और नेताओं के ट्विटर अकाउंट बुधवार को हैक कर लिया गया।
ऐसे कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट को एक साथ क्रिप्टोकरंसीज घोटाले के लिए हैक किए जाने की जानकारी सामने आई है-
We are aware of a security incident impacting accounts on Twitter. We are investigating and taking steps to fix it. We will update everyone shortly: Twitter statement pic.twitter.com/i8OG4aG6Uw
— ANI (@ANI) July 15, 2020
आपको बता दें कि ऐसे कई हाई प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट को एक साथ क्रिप्टोकरंसीज घोटाले के लिए हैक किए जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि ट्विटर ने कहा है कि यह उसके लिए एक कठिन दिन है और वह इस समस्या को जल्द ही सुधारने के लिए काम कर रही है। खबरों के अनुसार, टेस्ला कंपनी के सीईओ ट्विटर अकाउंट से दोपहर करीब 4:17 बजे एक अजीब ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा था ‘मैं कोविड-19 के कारण खुद को उदार महसूस कर रहा हूं। मैं मेरे बीटीसी खाते पर भेजे गए किसी भी बीटीसी भुगतान को अगले एक घंटे में दोगुना कर दूंगा।’ शुभकामनाएं, और वहां सुरक्षित रहें!’
हैकर्स द्वारा इन बड़ी प्रोफाइल्स के ज़रियें बिटकाइन में दान मांगा जा रहा है-
इसके अलावा आपको बता दें कि हैकर्स द्वारा इन बड़ी प्रोफाइल्स के ज़रियें बिटकाइन में दान मांगा जा रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स के अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि ‘हर कोई मुझसे समाज को वापस लौटाने के लिए कहता रहा है, अब वो समय आ गया है। आप मुझे एक हजार डॉलर भेजिए मैं आपको दो हजार डॉलर वापस भेजूंगा। इसके बाद पुराने ट्वीट को डिलीट करके एक नया ट्वीट किया गया, जिसमें एक हजार डॉलर भेजने पर सिर्फ 30 मिनट में दो हजार डॉलर वापस देने की बात कही गई थी।
बिडेन, रैपर कानये वेस्ट, उबर, एपल आदि जैसे दुनिया के कुछ प्रमुख लोगों और बड़ी कंपनियों के ही अकाउंट हैक किए गए हैं-
इतना ही नहीं बल्कि जानकारी के अनुसार इनके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन, रैपर कानये वेस्ट, उबर, एपल आदि जैसे दुनिया के कुछ प्रमुख लोगों और बड़ी कंपनियों के ही अकाउंट हैक किए गए हैं। इस हैकिंग के दौरान कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों ने हैकरों को लाखों डॉलर भेज दिए। वहीं ट्विटर ने कहा है कि वो इस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही बयान जारी किया जाएगा।
Discussion about this post