Best bridal lingerie- नई दुल्हन के लिए ब्राइडल लहँगे, साड़ी से लेकर सूट के अलावा भी कई जरूरी चीजों की मौजूदगी हर दुल्हन की शॉपिंग लिस्ट में होना बेहद जरूरी होता हैं। जिनमें से ही एक हैं नई दुल्हन की लॉन्जरी। जो कि महिलाओं के फिगर को एकदम पर्फेक्ट लुक देने से लेकर उन्हे बर आउटफिट के साथ कम्फर्टेवल रखने में भी बेहद मददगार साबित होती हैं। जिसके चलते हर नई दुल्हन के पास बेस्ट ब्राइडल लॉन्जरी का होना बेहद मायने रखता हैं। क्योंकि यह एक नई दुल्हन के बॉडी शेप को पर्फेक्ट दिखाने के साथ ही उनके जहन में आत्मविश्वास को भी कायम रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा हैं उन बेस्ट ब्राइडल लॉन्जरी के बारे में जो कि हर नई-नवेली दुल्हन की शॉपिंग लिस्ट में होनी चाहिए शामिल—
ये हैं नई दुल्हन के लिए बेस्ट ब्राइडल लॉन्जरी-Best bridal lingerie
टी-शर्ट ब्रा—Best bridal lingerie
बता दें कि टी-शर्ट में ब्रा में मौजूद कप्स बेहद सॉफ्ट, स्मूद, लाइटवेटेड होने के साथ ही बेहद पतले भी होते हैं। इस ब्रा के ऊपर का हिस्सा काफी प्लेन होता हैं। जिसके चलते नई-नवेली दुल्हन इसे किसी साड़ी से लेकर बेस्टर्न ड्रैस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
पैंटी लें ऐसी—Best bridal lingerie
अगर आप भी अपनी एगेंजमेंट या शादी के बाद रिसेप्शन के दौरान कोई टाइट फिटिंग वाली गाउन या कोई अन्य ड्रेस पहनने वाली हैं, तो इस बात का ख्याल रखें कि उस ड्रैस में से आपकी पैंटी लाइन्स न दिखाई दे रही हों। क्योंकि इससे आपका पूरा एलीगेंट लुक खराब हो सकता हैं। जिसके चलते नई दुल्हन किसी अपनी शॉपिंग के दौरान किसी ऐसी पेंटी का चुनाव करें जो कि पतलें और स्किन से चिपके फैब्रिक में मौजूद हो।
लेस लॉन्जरी—
बता दें कि लेस लॉन्जरी नई दुल्हन के लिए सबसे बेस्ट लॉन्जरी ऑप्शन मानी जाती हैं। क्योंकि इसे पहनने के बाद आपका लुक ओर भी खूबसूरत और आकर्षित लगने लगता हैं। जिसको आप किसी भी नाईटी या वेस्टर्न ड्रेस के साथ भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
शेपवेयर—
नई दुल्हन की बेस्ट ब्राइडल लॉन्जरी का शॉपिंग का सबसे अहम हिस्सा हैं शेपवेयर। जो कि हर ब्राइडल की शादी की रस्मों से लेकर बाद तक उनके हमेशा काम आता हैं। जी हाँ क्योंकि बॉडी शेपर को पहनने के बाद हमारी बॉडी को एक पर्फेक्ट टोन्ड फिगर मिलता हैं। जो कि हमें हर एक आउटफिट के साथ पर्फेक्ट लुक और फिगर के साथ नवाज़ता हैं।
Discussion about this post