कई बार हमें अपनी किसी ड्रेस या किसी और कपड़े को पहनने के बाद बहुत अनकंर्फट महसुस होता है । तो ऐसा हमें हमारे इनरवियर को सही प्रकार से नही पहननें पर होता है। इसलिए आज हम आपको सही प्रकर से इनरवियर पहननें के कई बेहतरीन टिप्स बतानें जा रहे है जो आपको वाकई बहुत काम आयेंगे, तो आइये जानते है।

1.फेब्रिक हो सबसे ज्यादा मुलायम –
अपने लिए किसी भी तरह का इनरवियर लेंने से पहले हमेशा ध्यान रखें की उसका कपड़ा कोमल और मुलायम हो जिससें आपकी बॅाडी को कोई परेशानी ना हो जिसे आप अराम से किसी भी ड्रेस के साथ पहन पाए।

2.हल्कें रंग के हो इनरवियर –
इनरवियर हमें हमेशा हल्के रंगो मे ही लेनी चाहिए। जिससे वह किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच हो सके। इससे आप कभी-भी कोइ भी कपड़ा बिना इनरवियर की टैंशन के पहन सकती हैं ।

3.क्वालिटी हो एकदम बेस्ट –
चाहें और किसी चीज के साथ आप कंजूसी कर लें मगर इनरवियर लेते समय अच्छा ब्रांड ही खरीदना चाहीए। जिससें वह लंबा चल सकें और आपके फिगर को भी पूरी तरह सुरक्षित रख सकें।
4.ब्रा का चुनाव –
हमेशा ब्रा की खरीदारी करनें से पहले अपना सही साइज पता करें और दुकानदार से उसी साइज की ब्रा की मांग करे। ब्रा कभी ढीली या फिर चुस्त नही होनी चाहिए क्योकी अपने साइज की ब्रा न पहननें से आपका फिगर खराब हो सकता है । तो इस बात का ध्यान रखें ।
ऐसे ही यूजफूल टिप्स को जाननें के लिए बने रहे अपने फेवरेट ब्लॅाक पर जिसका नाम है खबर लाजमी ।
Discussion about this post