Bigg Boss 14 Cash Prize- टीवी चैनल कलर्स का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 14 का क्लाइमेक्स शुरू हो चुका है यानी कि यह शो अब अपने आखिरी दिनों में चल रहा है वही आपको बता दें कि बिग बॉस 14 का ग्रैंड फिनाले आने वाली तारीख 21 फरवरी को होने जा रहा है। बिग बॉस 14 के इस शो ने अपने अतरंगी फॉर्मेट के साथ टीआरपी की नई ऊँचाइयों को छुआ और देश भर में लोकप्रियता भी बटोरी। अब बिग बॉस के सभी चाहने वालों को इंतजार है तो बस इस सीज़न के विजेता का।
वही इस शो के होस्ट भाईजान सलमान खान ने बिग बॉस 14 की ट्रॉफी का पहला लुक दर्शकों के सामने पेश कर कंटेस्टेंट के मन में इस शो को जीतने की और भी ज्यादा आग पैदा कर दी। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि बिग बॉस 14 के विनर को ट्रॉफी के साथ साथ कितनी रकम Bigg Boss 14 Cash Prize और विनिंग प्राइज में क्या-क्या मिलने वाला है। वहीं कई लोगों को यह भी लगता है कि इस बार का विनिंग प्राइज डबल कर दिया गया है? तो आइए जानते हैं बिग बॉस 14 के विनर को बतौर प्राइस क्या-क्या मिलेगा? लग्जरियस कार, लंदन का हॉलिडे पैकेज या कुछ और भी….
Bigg Boss 14 Cash Prize- बिग बॉस 14 की विनर को मिलेगा यह सब
जैसा कि आप सभी जानते हैं बिग बॉस 14 की ट्रॉफी का लुक सलमान खान ने दर्शकों को पहले ही दिखा दिया है और ऐसे में आपको बता दें कि, बिग बॉस की ये ट्रॉफी 24 कैरेट गोल्ड व आर्टिफिशियल डायमंड से बनी हुई है। जिसका मतलब है कि अकेली ट्रॉफी 2 लाख की कीमत के बराबर है। इसके अलावा बिग बॉस 14 की विनर को एक लग्जरियस कार भी बतौर प्राइस दी जाएगी। जी हां इस बार बिग बॉस 14 के स्पॉन्सर लिस्ट में कई नामी कार की कंपनियां भी शामिल है जो बिग बॉस 14 के विनर को अपनी तरफ से उनकी कंपनी की लग्जरियस कार भी बिग बॉस 14 के विनर को देंगे।
इसके अलावा अगर बात बिग बॉस 14 के विनर को मिलने वाली धनराशि यानी की (Bigg Boss 14 Cash Prize) रकम की करी जाए तो वह 50 लाख थी। बता दें कि, टीवी का यह रियलिटी शो बिग बॉस अब एक बहुत बड़ा ब्रांड है। जिसमें नेशनल के अलावा इंटरनेशनल ब्रांड भी स्पॉन्सरशिप में शामिल होते हैं और उन्हीं सब स्पॉन्सर के हिसाब से बिग बॉस विनर को बतौर प्राइस कई सारी चीजें दी जाती है। ऐसे में अगर बिग बॉस का कोई स्पॉन्सर ट्रैवल एजेंसी का हो तो वह इस विनर को किसी भी देश का फ्री हॉलिडे पैकेज भी अपनी तरफ से गिफ्ट कर सकता है, जैसा कि बिग बॉस के पहले के कुछ सीजन में देखा जा चुका है।
14 लाख रुपयों का त्याग कर राखी ने कम कर दी थी बिग बॉस विनर की प्राइज मनी
जी हां बीते कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ था जिसमें राखी सावंत ने घर में अपनी जगह बनाने के लिए विनर की प्राइज मनी में से 14 लाख रुपयों का इस्तेमाल किया था। बिग बॉस के विजेता को इस बार ₹50 लाख की प्राइज Bigg Boss 14 Cash Prize मनी दी जानी थी लेकिन 14 लाख राखी के इस्तेमाल करने के बाद इस बार विजेता को मात्र 36 लाख ही मिल पाएंगे। दरअसल राखी सावंत ने एक टास्क के दौरान फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने के लिए 14 लाख रुपयों का त्याग कर दिया था, जिस पर राहुत और अली ने अपनी तरफ से काफी नाराज़गी भी जताई थी। हालांकि बिग बॉस ने अपनी तरफ से इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं दी है।
Discussion about this post