बिग बॉस के घर में पार्टी का माहौल नजर आने लगा हैं। जिसके चलते हाल ही में नीति मोहन ने साथ घर के सभी कंटेस्टेंट्स डिस्को नाइट को सेलिब्रेट किया था। इतना ही नहीं बीते दिनों करवा चौथ के त्यौहार पर रुबीना दिलैक ने भी घर में अपने व्रत को पूरा किया। जिसकी सभी अरेंजमेंट का ध्यान बिग बॉस के द्वारा ही किया गया। इससे यह भी पता चलता हैं कि बिग बॉस अपने घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स का इमोशनली भी पूरा ख्याल रखता हैं।
वहीं अगर हम बात करें बिग बॉस के मोस्ट एंटरटेनिंग फेस्टिव सीजन की तो वह हैं दिवाली। जिस दिन बिग बॉस के घर से काफी कुछ डिफरेंट और यूनिक देखने के लिए मिलता हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसा होगा इस बार बिग बॉस के घर का दिवाली सेलिब्रेशन। Bigg Boss 14 Diwali Special, बिग बॉस की तरफ से घरवालों का दिवाली गिफ्ट से लेकर सल्लू भाई का रिएक्शन तक। जिसके कुछ ट्विस्ट के साथ दिलचस्प एंगलों से आज हम कराएंगे आपको रूबरू—
Bigg Boss 14 Diwali Special
होगा सभी कंटेस्टेंट्स का मैक ओवर—
बता दें कि बिग बॉस हमेशा से ही अपने कंटेस्टेंट्स की दिवाली को स्पेशल बनाते आया हैं। जिससे कि कभी बिग बॉस के घर के सदस्यों को ऐसा महसूस न हो, कि वह वहाँ मौजूद होने के चलते इन फैस्टिव सीजन की खुशियों व सेलिब्रेशन्स से दूर हैं। जिसके चलते दिवाली के इस फेस्टिव सीजन पर सभी कंटेस्टेंट का मैक ओवर भी होता हैं। जिसमें उन सभी कंटेस्टेंट्स को नये डिजाइनर आउटफिट्स व पुल मेकअप एक्सेसरीज आदि प्रोवाइड कराई जाती हैं।
परिजनों से मुलाकात के साथ बन सकता हैं माहौल—
बिग बॉस अपने कंटेस्टेंट्स की दिवाली को कुछ डिफरेंट और स्पेशल बनाने के लिए हमेशा ही फेस्टिव सीजन पर उनके लिए हमेशा ही कुछ खास गिफ्ट को लेकर पेश होता है। जो कि सभी कंटेस्टेंट्स के लिए भी बेहद खुशनुमा एहसास वाले होते हैं। ऐसे में हो सकता हैं कि इस बार बिग बॉस घर के सदस्यों को कराये अपने परिजनों के साथ दिवाली मनाने का एहसास। जिसके चलते यह भी हो सकता हैं कि बिग बॉस पैन्डेमिक के चलते डिजीटली कंटेस्टेंट्स के परिजनों के साथ उनको दिवाली सेलिब्रेशन के साथ रूबरू कराएं या धर में भी हो कंटेस्टेंट्स के फैमिली मेंबर्स की एंट्री।
स्पेशल बनेगी सेलिब्रिटी के साथ ये दिवाली—
बिग बॉस के बीते सीजन्स में भी एक बार ही नहीं कई बार घर में सेलिब्रिटी की एंट्री हो चुकी हैं। जिसके चलते हाल ही में बिग बॉस के घर में बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन ने अपनी डिस्को एंट्री के साथ लगाए थे घर के सभी कंटेस्टेंट्स को एक साथ ठुमके। जिसके चलते हो सकता हें कि एक बार फिर से कोई नायाब सितारा इस दिवाली बिग बॉस घर का हिस्सा बने और मनाये घर के सदस्यों के साथ हैप्पी वाली दिवाली।
सलमान भी करते हैं कंटेस्टेंट्स के साथ दिवाली सेलिब्रेशन—
Bigg Boss 14 Diwali Special में हम आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में सलमान खान कोई भी कसर नहीं छोड़ते सभी कंटेस्टेंट के साथ घुलने मिलने में और फिर अगर मौका हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहार यानी कि दिवाली का हो तो उसमें भी सलमान सभी कंटेस्टेंट के साथ मिलजुलकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाते हैं तो इस बार की दिवाली में भी सलमान बिग बॉस के कंटेस्टेंट को अपनी तरफ से दिवाली गिफ्ट भी दे सकते हैं।
Discussion about this post