कोरोना महामारी ने अभी पूरी तरह थमने का नाम भी नहीं लिया कि एक बार फिर पूरे देश में बर्ड फ्लू का कोहराम भी छा चुका हैं। जिसके चलते भारत के अब तक कई राज्य इसके संक्रमण की देहशत के बोझ तले दबे हुए हैं। जिसके चलते मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश से लेकर केरल भी अब इसके जाल में काफी तेजी से धँसता नजर आ रही हैं। जिस कारण केरल राज्य में राजकीय आपातकाल की घोषणा भी कर दी गई हैं। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने बिगड़ते हालातों की आँशका जताते हुए पूरे राज्य में हाई अलर्ट तक जारी कर दिए हैं। जिससे जुड़ी कुछ बेहद अहम जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं—
पक्षियों की बड़ी तादात में हो रही मौत—
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 376 कौओं की बर्ड फ्लू संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि की जा चुकी हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात से लेकर केरल से भी हजारों की तादात में पक्षियों की बर्ड फ्लू संक्रमण के कारण मौत की ख़बरे सामनें आई हैं। बता दें कि देश के अलग-अगल राज्यों में संक्रमण से जंतुओं की मौत का यह मंजर 5 दिंसबर के बाद से देखा गया था। जिसके चलते अब कौटा, जोधपुर से लेकर जयपुर भी इस दहशत से अछूता नहीं हैं।
केरल में किए गए हाई अलर्ट जारी—
बर्ड फ्लू की दहशत के चलते केरल राज्य में तो राजकीय आपदा की भी घोषणा कर दी गई हैं। इतना ही नहीं राज्य में भारी मा6 में पक्षियों की मौत की रिपोर्ट आने के बाद राज्य सरकार ने हालातों पर काबू पाने के लिए हाई अलर्ट भी जारी कर दिए हैं। जिससे कि हालातों को बद से बदत्तर होने से बचाया जा सके। साथ ही हाई अलर्ट की सक्रियताओं पर बखूबी ध्याऩ दिए जाने की घोषणा भी राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी हैं। जिससे यह संक्रमण इंसानों में अपना घर न बना सके।
Discussion about this post