अलीगढ़। जैसा कि आप जानते है कि साल 2020 बॉलीवुड के लिये कितना दुर्भाग्य लेकर आया है। ऐसे में आपको बता दें कि बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड से भी एक बहुत बड़ा दुखद समाचार सुनने को मिला है। बता दे कि ‘Black Panther‘ के नाम से मशहूर अभिनेता चैडविक बोसमैन का 43 साल ही उम्र में निधन हो गया है।

चैडविक चार साल से कोलोन कैंसर से पीड़ित थे-

इसके अलावा आपको बता दें कि ‘Black Panther‘ चैडविक बोसमैन के निधन की खबर सुनकर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक में शोक की लहर छा गई है। फैंस से लेकर सितारे तक अभिनेता को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं। खबरों के अनुसार पता चला है कि चैडविक चार साल से कोलोन कैंसर से पीड़ित थे। जानकारी के लिये बता दें कि कोलोन कैंसर आंतो के कैंसर को कहते हैं। कोलोन कैंसर से ही अभिनेता इरफान खान भी पीड़ित थे और उनकी भी इसी साल मृत्यू हुई।
चैडविक बोसमैन ककी मृत्यू पर उनके परिवार वालों की तरफ से एक स्टेटमेंट सामने आया है-

‘Black Panther‘ चैडविक बोसमैन ककी मृत्यू पर उनके परिवार वालों की तरफ से एक स्टेटमेंट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ‘एक सच्चे योद्धा, चैडविक ने अपने संघर्ष के जरिए आप तक वो सारी फिल्में पहुंचाई, जिन्हें आपने बेहद प्यार दिया।’ परिवार वालों ने ये भी बताया कि पिछले चार साल से अभिनय के साथ ही साथ बोसमैन की सर्जरी और कीमोथैरेपी भी जारी थी। इसके साथ ही परिवार ने यह भी कहा कि ब्लैक पैंथर फिल्म में सम्राट टि-चाला (King T’Challa) का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी।
Discussion about this post