ब्राइडल माथा पट्टी डिजाइन- वेडिंग सीजन चल रहा हैं..और ये दौर सभी बनने वाली न्यू ब्राइड्स को बिज़ी रखने वाला हैं। ऐसे में हम में से कोई भी लड़की अपनी शॉपिंग के दौरान किसी भी आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज़ के सैलेक्शन की असमंजस में नही उलझना चाहती हैं। इस बीच अगर हम बात करें ब्राइड्स को लुक को फाइनल और एलीगेंट टच देने वाली ज्वैलरी माथा पट्टी की तो अक्सर ही लड़कियाँ इसके चुनाव को लेकर काफी कनफ्यूज़ हो जाती हैं। जिसका कारण होता हैं अनगिनत वैराइटीज़ जिनमें से अपनी फैस शेप के मुताबित पर्फेक्ट माथा पट्टी का सैलेक्शन। जो कि हमें काफी बड़ा टास्क लगता हैं। जिसको दूर करने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप कर सकती हैं अपनी फैस शेप के मुताबिक अपनी पर्फेक्ट और खूबसूरत माथा पट्टी का चुनाव—
गोल फेस शेप के लिए माथापट्टी—
गोल चेहरे वाली ब्राइड्स अपने लिए भूलकर भी हैवी ब्राइडल माथा पट्टी डिजाइन का चयन न करें। क्योंकि हैवी माथा पट्टी से आपकी फेस शेप ओर भी गोल दिखती हैं। ऐसे में आप अपने ब्राइडल लुक के साथ पर्फेक्ट दिखने के लिए लाइटवेटेड और पतली माथा पट्टी का चुनाव करें।
छोटे फेस शेप के लिए माथा पट्टी—
यदि आपकी फेस शेप काफी छोटी हैं और माथा काफी बड़ा तो ऐसे में आप अपनी ब्राइडल माथा पट्टी डिजाइन का चुनाव काफी बातों को ध्यान में रखते हुए करें। ऐसे में आप अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए चौड़ी और हैवी माथा पट्टी का चुनाव करें। जिसके साथ आपके ब्राइडल को पर्फेक्ट एलीगेंट लुक मिलेगा।
डायमंड फेस शेप के लिए माथा पट्टी—
यदि आपकी फेस शेप भी डायमंड हैं तो आपके ब्राइडल लुक को कंम्पलीट करने के लिए सिंगल चेन वाली माथा पट्टी बेस्ट ऑप्शन साबित होगी। जिससे आपकी शेप काफी रॉयल और आपका ब्राइडल लुक काफी एलीगेंट दिखेगा।
चौकोर फेस शेप के लिए माथा पट्टी—
यदि आपकी फेस शेप भी चौकोर हैं तो ऐसे में आप अपने ब्राइडल लुक को माथा पट्टी के साथ पर्फेक्टल दिखाने के लिए झूमर वाली माथा पट्टी का चुनाव करें। इसके आपका फेस शेप काफी पर्फेक्ट दिखेगा और आपका ब्राइडल लुक काफी एलीगेंट लगेगा।
लॉन्ग फेस शेप के लिए माथा पट्टी-
यदि आपकी फैस शेप लॉन्ग हैं तो आप चंकी माथा पट्टी का चुनाव करना जा भी न भूलें। क्योंकि लॉन्ग फेश शेप के साथ हमेशा ही ब्राइडल्स अपने लुक को हैवी दिखाना चाहती हैं। जिसमें चंकी माथा पट्टी का चयन करने से आपका फेस भरा-भरा लगेगा और आपको एक बैवी लुक मिलने के साथ ही आप काफी कमफर्टेवल भी रहेंगी।
Discussion about this post