कोरोना काल के बाद इस साल के बजट 2021 पर हर भारत का नागरिक अपनी नज़रें गढ़ाएं बैठा हुआ था। बजट 2021 को लेकर जहां हर तरफ लोगो में उम्मीदें बनी हुई थी। इसी बीच भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल यानी 1 फरवरी के दिन लोगो के बीच इस साल का बजट 2021 पेश किया, जिसमें हर वर्ग के लिए प्रावधान किया गया है फिर चाहें वह भारत के किसान हो या फिर मध्यमवर्गीय नागरिक। तो आइए जानें बजट 2021 में क्या हुआ सस्ता और महंगा…

बजट 2021 की 7 बड़ी बातें, बजट 2021 में ये हुआ सस्ता और महंगा
- – डिजिटल तरीके से अपना ज्यादातर काम करने वाली कंपनियों के लिये कर ऑडिट छूट की सीमा दोगुना कर 10 करोड़ रुपये किया गया।
- – वाहनों के कुछ कल-पुर्जों, सौर सेसणों पर सीमा शुल्क बढ़ा कर उन्हे महंगा किया गया।
- – सोना, चांदी डोर बार (सोने और चांदी की मिश्र धातु) पर कृषि बुनियादी ढांचा सेस 2.5 प्रतिशत, सेब पर 35 प्रतिशत लगाया गया।
- – बजट 2021 में काबुली चना पर 30 प्रतिशत, मटर पर 10 प्रतिशत, बंगाल चना पर 50 प्रतिशत, मसूर पर 20 प्रतिशत, कपास पर 5 प्रतिशत पर कृषि बुनियादी ढांचा सेस।
- – पेट्रोल पर 2.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर का सेस लगाया गया।
- – नया कृषि बुनियादी ढांचा विकास सेस दो फरवरी यानी आज से ही लागू हो जाएगा।
- – सस्ते मकान के लिये ब्याज के भुगतान पर 1.5 लाख रुपये की छूट एक साल के लिये बढ़ायी गयी।
बजट 2021 के तहत आज से महंगी हो जाएगी शराब
बता दें कि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बजट में शराब पर एग्री इंफ्रा सेस 100 फीसदी लगा दिया है। ये एग्री इंफ्रा सेस इस बजट के तहत आज से ही से लागू हो जाएगा। जी हां ये सेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस (AIDC) स्कीम के तहत लगाया गया है। ये सेस सभी तरह की शराब यानी एल्काहॉल प्रोडक्ट ब्रांडी, व्हिस्की और स्कॉच आदि सभी पर लगा दिया जाएगा।
इस बार का बजट 2021 बना पहला पेपरलेस बजट
जी हां इस साल का बजट अब तक का ऐसा पहला बजट है जिसे डिजिटल माध्यमों से पेश किया गया हो, बता दें कि, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बजट की छपाई कागज़ों पर नहीं हुई है। इसे इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप यानी की सॉफ्ट कॉपी में ही जारी किया गया। जी हां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 को मेड इन इंडिया टैबलेट से पढ़ा। वहीं इससे पहले बजट की कॉपियां छपती थीं और इसे सांसदों और मीडिया कर्मियों को दिया जाता था। इस बार कुछ अलग ही देखने को मिला जो सीधे तौर पर डिजिटल इंडिया की ओर इशारा करता है।
यहां हमने आपको बताया बजट 2021 को लेकर बड़े सवाल, बजट 2021 में क्या हुआ सस्ता और महंगा ? का सही जवाब ऐसी ही अन्य ख़बरों को जानने के लिए बने रहे ख़बर लाज़मी के साथ- ख़बर वहीं जो हो आपको लिए लाज़मी
Discussion about this post