सर्दियों के मौसम में स्कार्फ महिलाओं की खूबसूरती में बेहद अहम भूमिका अदा करते हैं। विंटर्स के समय में स्कार्फ महिलाओं को बेहद स्टाइलिश लुक देता हैं। आप इन रंग-बिरंगे स्कार्फ के साथ विटंर्स के सीजन में भी अपने आप को बेहद कूल लुक्स दे सकती हैं। महिलाओं द्वारा इन स्कार्फ को कैरी करने के कुछ डिफरेंट तरीके ही उन्हे एक स्टाइलिश लुक देते हैं। ऐसे ही कुछ अनोखे तरीकों के साथ स्कार्फ को कैरी करने के कुछ तरीकों को आज हम आपको बताने बताने हैं जा रहे हैं। जो देंगे सदिर्यों के मौसम में भी आपको एक स्टाइलिश और कूल लुक—
कैजुअल स्टाइल—
कैजुअल लुक के साथ स्कार्फ को कैरी करना काफी ट्रेंडी और सिंपल तरीका हैं। जिसके साथ आप आसानी से एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। इस लुक को आप किसी भी टॉप या कुर्ते के साथ कैरी कर सकती हैं। जिसके लिए आप स्कार्फ को सिर्फ डबल फोल्ड करते हुए कैरी कर सकती हैं।
फ्रैंच नॉट स्टाइल—
आप फ्रैंच नॉट के साथ अपने स्कार्फ को कैजुअल और प्रोफेशनल लुक दोनों का ही हिस्सा बना सकती हैं। स्कार्फ में नॉट बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने स्कार्फ को गले में डबल करके डाल लें। जिसके बाद स्कार्फ के एक साइड के एंड वाले पार्ट से होते हुए दूसरी तरफ नॉट बनाऐं। यदि आपको यह नॉट बाँधने में पसद नहीं आ रही हैं तो आप सिपंल नॉट के साथ भी इस स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं।
शॉल स्टाइल—
अगर आप सिपंल सोबर लुक के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो शॉल के स्टाइल में भी स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं। जो कि ठंड से भी आपका पूरा बचाव करेगा। साथ ही सिंपल तरीके से होगा आपके लुक में स्टाइलिंग का रोल कैप्शचर।
टर्टल स्टाइल्ड स्कार्फ—
यदि आप ठंड के मौसम में गले को किसी विंटरवियर के साथ पूरी तरह कवर करना चाहते हैं, तो स्कार्फ इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। जिससे लिए टर्टल स्टाइल में आप स्कार्फ को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप स्कार्फ को पूरा मोड़कर पहनें। इसे एक बार गले में लपेटने के बाद साइड में एक ढीली गाँठ बाँध दें। इसके बाद आप इसे नीचे लाते हुए कवर कर लें।
Discussion about this post