अलीगढ़ – जैसा की आप सभी देख ही रहे होंगे कि ठंड का मौसम जा चुका हैं और गर्मियों का मौसम शुरू हो गया। ऐसे में कपड़ों को लेकर काफी सोचना पड़ता है। गर्मियों में कपड़ों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि गर्मियों में हर कपड़े को चुन-चुन कर पहनना पड़ता है। ताकि उसमें कंफर्टेबल महसूस कर सकें।
हालांकि कूल Cool दिखने के चक्कर में हर बार वही बोरिंग हल्की और पोस्टल रंग के कपड़ों को पहनकर आप ऊब गईं हैं तो आज हम आपको बताएंगे जिससे आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल को रंगबिरंगा और कूल Cool कर सकती हैं।
बॉलीवुड सितारों को देखकर फैशन और स्टाइल के बहुत सारे टिप्स लिए जा सकते हैं। आलिया भट्ट Alia Bhatt से लेकर करिश्मा कपूर Karishma Kapoor या कोई भी नई युवा एक्ट्रेसेस की कुछ ड्रेस जरूर आपको पसंद आएंगी। जो आपको समर सीजन में भी कूल Cool दिखाएंगी।
Karishma Kapoor फैशन स्टाइल है बेमिसाल
अगर बात करें करिश्मा कपूर Karishma Kapoor की जिन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। अपने फैशन आईडियाज की वजह से वह हर किसी के दिल में जगह बना चुकी हैं। वह कलरफुल और कंफर्टेबल ड्रेसेज पहनना काफी पसंद करती हैं। करिश्मा कपूर Karishma Kapoor ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिस ड्रेस का कलर रेनबो है। उस फोटो में वो काफी आकर्षक दिखाई दे रही। नी लेंथ ड्रेस की इस ड्रेस के कलर से लेकर स्टाइल सब गर्मियों के लिए परफेक्ट है। और आप इन ड्रेसेस को गर्मियों की चिलचलाती धूप में भी पहन कर कूल लग सकती है।
Alia Bhatt का फैशन है कूल
अब बात की जाए अगर आलिया भट्ट की तो आलिया भट्ट Alia Bhatt एक कॉलेज गोइंग गर्ल से लेकर ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट फैशन टिप्स देती हैं। रंग-बिरंगे कलर की ड्रेस और इसके साथ स्ट्रेप सैंडल भी मेच कर रहे हैं। साथ ही उनका मेकअप और उनकी हेयर स्टाइल भी कॉपी की जा सकती है।
Ananya Pandey की येे स्टाइलिश टिप्स
अगर आपको और भी ज्यादा कूल और स्टाइलिश दिखना है तो अनन्या पांडे Ananya Pandey की एक शर्ट ड्रेस भी काफी इंप्रेसिव है। साइड फ्रंट कट के साथ इसका रंग भी इसे काफी अलग लुक दे रहा है। वहीं इसके रंग बिरंगे प्रिंट इस ड्रेस को लड़कियों की पहली पसंद बना रहें है।
जिसे आसानी से गर्मियों में हल्के रंग की ड्रेसेस को पहन कर सभी लड़कियां ऊब चुकी होंगी तो उन लड़कियों के लिए कुछ हटके स्टाइल अपनाना काफी जरूरी है तो अगर आप भी उनमें से एक हैं तो एक बार इन कलरफुल वेंगु ड्रेस को जरूर ट्राई करें। कैटरीना कैफ Katrina System की यह ब्लैक कोल्ड शोल्डर टॉप संग रेनबो कलर्स कट काफी खूबसूरत है और आप को कूल लुक देगी तो जब लॉकडाउन खुलें और आपको आउटिंग के लिए जाना हो तो यह खूबसूरत जरूर ड्रेस जरूर ट्राई करना।
Discussion about this post