जहां हर क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज लोगो के बीच खुशियां बटानें आते है वही इस सांता क्लॉज ने सभी के होश उड़ दिए जब ये पता चला कि, वह सांता क्लॉज कोरोना संक्रमित था। दरअसल, ये मामला बेल्जियम (Belgium) का है, जहां दो हफ्ते पहले एन्टवर्प के केयर होम में रहने वाले बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाने के लिए सांता क्लॉज (Santa Claus) बुलवाकर उनके हाथों से बुजुर्गों को गिफ्ट दिलवाए गए, इसके लिए उन्होंने केयर होम के लोगों की देखभाल करने वाले एक चिकित्सक को सांता क्लॉज बनने के लिए तैयार कर लिया। लेकिन होश तो तब उड़े जब पता चला की केयर होम में पहुंचा सांता क्लॉज पहले से ही कोरोना (Coronavirus) संक्रमित था
संक्रमित सांता क्लॉज से हुए 157 लोग संक्रमित और 18 की गई जान
मिडिया मे आई रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना (Coronavirus) की वजह से अभी तक 121 लोग और केयर होम के 36 स्टाफ संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा क्रिसमस से एक दिन पहले और क्रिसमस के दिन 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जिसके बाद केयर होम के अभी तक 18 लोग अपनी जान जा चुकी हैं। कोरोना के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन ने सांता क्लॉज को ही सुपरस्प्रेडर करार दिया है।
अगले 10 दिन मुश्किलों से भरे रहेंगे
मेयर विम कीयर्स ने कहा कि केयर होम के लिए अगले 10 दिन मुश्किल भरे रहेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि बुजुर्गों को गिफ्ट बांटने के दौरान नियमों का पालन नहीं किया गया, हालांकि पहले उन्होंने दावा किया था कि सभी नियमों का पालन हुआ था।
खराब वेंटिलेशन फैलने से भी होता है कोरोना का अधिक खतरा
बेल्जियम के इस शहर की जनसंख्या लगभग 35 हजार से ऊपर है। ऐसे में बेल्जियम (Belgium) के ही एक टॉप वैज्ञानिक का कहना है कि उन्हें नहीं लगता है कि सांता के आने से इतने लोग संक्रमित हुए होंगे। प्रमुख वायरोलॉजिस्ट मार्क वैन रैन्स्ट ने आशंका जताई कि केयर होम में खराब वेंटिलेशन भी कोरोना (Coronavirus) फैलने के लिए जिम्मेदार हो सकता है।
Discussion about this post