वैसे तो मां अपने बच्चे की हर बात बिना बोले समझ जाती है। कई पेरेंट्स बच्चों की छोटी-छोटी हरकतें उनकी शरारत समझकर इग्नोर कर देते हैं। मगर जरुरी नहीं हर बार वह शरारतें ही कर रहे हों। जैसे कि कई बच्चे आमतौर पर अपना अंगूठा चूसते हैं या फिर अपनी आंख मलते रहते हैं। कई बार उनकी यह हरकतें कुछ खास बातों की तरफ ईशारा करती हैं, आइए जानते हैं कैसे।
आँखों का मिचना-
अक्सर छोटे शिशु नींद आने पर अपनी आंखे मलते हैं। मगर यदि आपका बच्चा नींद पूरी होने के बाद भी अपनी आंखे मले तो हो सकता है उसकी आंखों में किसी तरह की इंफेक्शन हो या फिर कोई छोटा सा कण उसकी आंख में चला गया हो। बेवजह अगर बच्चा आंख मले तो एक बार जरुर उसकी आंखे पानी से धुलाएं, अगर वह बार-बार ऐसा करे तो डॉक्टर से जरुर संपर्क करें।
बच्चों का रोना-
बच्चा तभी रोता है जब उसे भूख लगे या फिर वह किसी तकलीफ में हो। अगर फीड देने के बाद भी बच्चा रोए तो एक बार हो सकता है उसे पेट में दर्द हो रहा हो या फिर उसे किसी बात से डर लग रहा है। ऐसी सिचुएशन में बच्चे को अकेला मत छोड़ें, कुछ घरेलू उपाय अपनाने के साथ-साथ उसे तुरंत डॉक्टर के पास जरुर ले जाएं।
हवा में हाथ पैर मारना-
हवा में हाथ-पैर मारने से जहां बच्चे की मांसपेशियों का विकास होता है, वहीं कई बार परेशानी में भी बच्चा ऐसा करता है। अगर बच्चा ज्यादा देर तक हवा में हाथ-पैर हिलाए तो हो सकता है उसका डायपर गीला या फिर जिस जगह वह लेटा हुआ है वहां उसे लेटने पसंद न हो।
Discussion about this post