अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि कोरोना ( Corona ) प्रकोप आये बढ़ते ही जा रहा है, हालांकि इसके साथ-साथ रीकवरी रेट भी बढ़ रहा है परंतु संक्रमित लोगों की तादा अब 33 हजार के पार हो गई है। इसी कारण दिल्ली-गुरुग्राम की सीमाएं को भी आज सुबह 10 बजे से बंद कर दिया गया है।
आदेश में यग कहा गया है-
इसके अलावा आपको बता दें कि आदेश में कहा गया है कि गुरुग्राम में जो लोग काम कर रहे हैं लेकिन वे यहां के निवासी नहीं है, उनके लिए प्रबंधन गुरुग्राम में रहने की व्यवस्था करे। जो गुरुग्राम वासी बाहर काम करते हैं वे लोग अपने प्रबंधन से वहीं पर आवास की व्यवस्था करवाएं। सोनीपत और फरीदाबाद बार्डर पहले से सील हैं। इसके साथ ही बता दें कि दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में बढ़ते कोरोना ( Corona ) के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णये लिा गया है।
इन सेवाओं में रहेगी छूट-
इसके अतिरिक्त कई सारी सेवाओं पर छूट दी गई है, हता दें कि एंबुलेंस, एटीएम कैश वैन, एलपीजी, ऑयल कंटेनर , चिकित्सा उपकरण वाहनों को छूट रहेगी। सब्जियां, फल, अनाज, अंडे, मांस, मुर्गी, दूध, अनाज, दाल आदि खाद्य पशु चारा आदि की आपूर्ति करने वालों को भी छूट रहेगी।
कर्मचारियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार आवागमन की पहले की तरह अनुमति होगी
आपको बता दें कि आदेश के मुताबिक बढ़ते कोरोना ( Corona ) प्रकोप के चलते सरकारी कार्यालयों के अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी, प्रधानमंत्री कार्यालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय, वित्त, रक्षा, डाक विभाग, आपदा प्रबंधन और प्रारंभिक चेतावनी देने वाली एजेंसियां, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना वैध पहचान पत्र दिखाने पर सीमा पार आवागमन की पहले की तरह अनुमति होगी, मगर इन्हें आरोग्य सेतु एप्प अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होगा और उसका प्रयोग करना होगा।
वेंटिलेटर और इसी प्रकार की वस्तुएं सप्लाई करने वालों को भी छूट रहेगी
इसके अलावा आपको बता दें कि साथ ही दवाओं, चिकित्सा उपकरणों व निर्माण के लिए आवश्यक कच्चा माल आपूर्ति करने वालों के साथ पीपीई किट, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर, वेंटिलेटर और इसी प्रकार की वस्तुएं सप्लाई करने वालों को भी छूट रहेगी। परंतु अभी फिलहाल के लिये सीमाएं सील कर दी गई हैं।
Discussion about this post