अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि स्क्रीनराइटर हर्ष लिंबाचिया और कॉमेडी स्टार भारती सिंह टीवी जगत के सबसे लोकप्रिये कपल माने जाते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि यह दोनों स्टार्स साल 2017 में शादी के बंधंन में बंध गए थे, परंतु आप यह नहीं जानते होंगे कि यह दोनो एक-दूसरे को तकरीबन 7 साल से डेट कर रहे थे, जिस बात को इन्होंने मीडिया व सबसे छुपाकर रखा था। ऐसे में इन्होंने अपने रिलेशन को 7 साल तक क्यों छुपाकर रखा था, इस बात का खुलासा आज हम अपने इस ऑर्टिकल में करने जा रहे हैं।
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की मुलाकात साल 2011 में टीवी का चर्चित कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई थी-
आपको बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की मुलाकात साल 2011 में टीवी का चर्चित कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ के सेट पर हुई और जिसमें भारती बतौर कॉमेडियन काम कर रही थी तो वहीं हर्ष उस शो के जुनियर राइटर थे। आपको बता दें कि मुलाकात के कुछ समय बाद ही दोनो रिलेशनशिप में आ गए थे, परंतु इन्होंने मीडिया से अपने रिलेशन को छिपाकर रखा और सात साल बाद वर्ष 2017 में वह शादी के बंधन में बंधे। इसके पीछे के बहुत बड़ा कारण जिसका खुलासा खुद भारती सिंंह और हर्ष लिंबाचिया ने अपने एक इटरव्यू में किया था।
इस कारण छुपाया ताकि लोगों को यह ना लगे कि हर्ष इस रिलेशन में खाली फेम कमाने के लिये आए हैं-
आपको बता दें कि दरअसल वजह यह थी, कि जिस समय हर्ष ‘कॉमेडि सर्कस’ के सेट पर भारती से मिले थे, उस समय हर्ष एक मामूली जुनियर राइटर थे और इसके विपरीत भारती उस शो की मुख्य कॉमिडियन थी। इसके साथ ही पॉपुलैरिटी के हिसाब से भी भारती एक बहुत ही लोकप्रिये स्टार थी, वहीं हर्ष को उस वक्त कोई नहीं जानता था। ऐसे में जब यह दोनों कमिटिड हुए तब हर्ष ने भार्ती को यह रिलेशन सबसे छुपाने को कहा ताकि लोगों को यह ना लगे कि वह इस रिलेशन में खाली फेम कमाने के लिये आए हैं।
हर्ष ने भारती से किया था यह वादा-
आपको बता दें कि हर्ष ने भारती को वादा किया था, कि जब वह भी अपना करियर सेटअप कर लेगें तभी वह भार्ती से शादी करेंगे और मीडिया को इस रिलेशन की सूचना देंगे। ऐसे में हर्ष ने सात साल बाद भारती से वर्ष 2017 में शादी की और इस सात सालों में हर्ष जुनियर राइटर से फेमस स्क्रीनराइटर भी बन गए और साथ ही वह फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के क्रियेटिव डायरेक्टर भी रहे। इसके साथ ही आपको बता दें कि हर्ष भारत के प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक फिल्म ‘PM Narendra Modi’ के भी राइटर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने खुद का शो ‘खतरा खतरा खतरा’ भी खुद ही प्रोड्यूस किया और लिखा भी।
हर्ष ने ‘नच बलिये’ के सेट पर सबके सामने भारती को शादी के लिये प्रपोज़ किया था-
ऐसे में जब हर्ष उस मुकाम पर आ गए जिस पर भारती पहले से ही मौजूद थी, तब उन्होंने भारती से शादी की और आज यह दोनों टीवी के चर्चित कपल में से एक हैं। इसके साथ ही बात दें कि इसी कारण आज भी उनके रिलेशन के ऊपर कोई प्रशन नहीं उठाता है। आपको बता दें कि हर्ष ने ‘नच बलिये’ के सेट पर सबके सामने भारती को शादी के लिये प्रपोज़ किया था, जिसके कुछ समय बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे।
Discussion about this post