अलीगढ़। जैसा कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड की सबसे चर्चिर व लोकप्रिय फिल्म ‘हेरा-फेरी’ के तीसरे भाग का सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सीरीज़ का पहला भाग साल 2000 में आया था, जिसको दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसके बाद इस फिल्म का अगला भाग साल 2006 जो में आया और उस भाग ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस फिल्म के मुख्य करदार- अक्षय कुमार (राजू) , परेश रावल (बाबू लाल) और सुनी शेट्टी (श्याम) ने दर्शकों को खूब हंसाया।
सुनील शेट्टी ने इस फिल्म के लेकर कही यह बात-
इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा, ‘फिलहाल के लिए तो सभी कुछ रुका हुआ है। फिल्म की टीम ‘हेरा फेरी 3′ बनाने का इरादा रखती है लेकिन कुछ दिक्कतें हैं जिनको दूर करना उनकी प्राथमिकता है। सब जानते हैं कि यह फिल्म टीवी पर भी उतनी ही बड़ी हिट हुई है जितना कि आजकल मीम्स की दुनिया में उसका इस्तेमाल हो रहा है। हम सभी जानते हैं कि दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’
इसके तीसरे भार के लिये पहले जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर को जगह दी थी-
आपको बता दें कि इस फिल्म के पहला भाग प्रियादर्शन द्वारा निर्देश किया गया था और दूसरा भाग नीरज वोहरा द्वा निर्देश किया गया था। ऐसे में वर्ष 2017 में जब नीरज वोरा ने इस फिल्म के तीसरे भाग को बनाने की घोषणा की थी तो उन्होंने परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को बाहर करके जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर को फिल्म में जगह दी थी, परंतु उस कुछ ही दिन बाद उनकी मृत्यू हो गई थी। इसके बाद साल 2018 में निर्देशक इंदर कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ को निर्देशित करने की बात कही और उन्होंने फिर से फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल को वापस लाने का निर्णय लिया।
शूटिंग के दौरान हुई घटनाओं के बारे में सुनील शेट्टी ने बताई यह बातें-
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई घटनाओं के बारे में सुनील शेट्टी बताते हैं, “मुझे नहीं पता कि यह फिल्म कैसे बनी? बस बन गई। हम रोजाना सुबह सेट पर आते थे। हमारी पोशाकें ज्यादातर सिकुड़ी हुई होती थी। उन पर स्त्री भी नहीं की जाती थी। फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन जी हमें पेपर पर सोने के लिए बोलते थे और हम अक्सर अखबार पर सोया करते थे। वह कहते थे कि मैं तुम लोगों को आराम नहीं देना चाहता हूं। जब आप उठो और सेट पर आओ तब आपके चेहरे पर ऐसे असहजता दिखनी चाहिए। फिल्म में हमें मेकअप वगैरह की जरूरत नहीं पड़ती थी। अक्षय कुमार, मैंने और परेश जी ने एक लंबा समय साथ बिताया है और खूब रिहर्सल किए हैं।”
Discussion about this post