सर्दियों के मौसम में जितना मजा शिमला की बर्फबारी में घूमने का हैं। उससे कई गुना ज्यादा मजा कालका से शिमला टॉय ट्रेन में खूबसूरत सफर करने का हैं। कालका से शिमला के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन जैसे- जैसे इस मजेदार सफर की दूरी को तय करती है। वैसे ही इस बीच रास्ते के बर्फिले खूबसूरत नजारें , झरनें , जंगल ,पहाड़ और सुरंग रुट को और भी खूबसूरत बनाती हैं।
केवल इतना ही नही इस ट्रेन रुट की यात्रा में कई छोटे- छोटे गॉव भी शामिल होते हैं जो इस सफर को बेहद यादगार और दिलचस्प बनाते हैं ,इसलिए अगर आप भी शिमला घुमने की प्लानिंग कर रहे हैं ,तो इस टॉय ट्रेन रुट को जरुर करे अपनी ट्रेवल लिस्ट में शामिल जिससे आपके सफर का मजा हो जाएंगा दुगना—
इस खूबसूरत रुट पर शामिल होती है ये ट्रेने—
बता दें की इस रुट पर दो रेग्युलर पेसेंजर ट्रेन और तीन टूरिस्ट ट्रेन चलती हैं ,जो है—
1-शिवालिक डीलक्स एक्सप्रेस-
यह एक काफी दिलचस्प प्रिमिम ट्रेन हैं जोंकि एक बार में 120 यात्रियों को ले जाती हैं। इस एक्सप्रेस में पेसेंजरर्स को खाना भी दिया जाता हैं। इस ट्रेन का केवल एक ही स्टॉप हैं।
2- हिमालयन क्वीन-
ये एक नॉर्मल पेसेंजर ट्रेन है जिसके 9 स्टॉप हैं और इसमें यात्रियों का खाना नही मिलता हैं।
3- रेल मोर्टार कार-
इस ट्रेन का मजा लेने के लिए इसमें सिर्फ 14 लोग बैठ सकते हैं। जिसमें यात्रियों को खाना भी दिया जाता हैं। इस पूरे रुट का खूबसूरत मजा लेने के लिए इसकी छत भी ग्लास की होती हैं। इस ट्रेन की टिकट आसानी से नही मिल पाती हैं।
4- कालका-शिमला पेसेंजर ट्रेन-
इस कालका शिमला ट्रेन रुट के लिए टिकट काफी आसानी से नही मिल पाती है यह काफी भिड़ वाली ट्रेन हैं। केवल इतना ही इसके अलावा टूरिस्ट सीजन शुरु होने पर यहां स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती हैं।
कालका-शिमला ट्रेन रुट किराया है बजट में फिट—
अगर आप यह सोच रहे है की बेहद खूबसूरत वादियों का सैर कराने वाली इस ट्रेन का किराया आपके बजट से बाहर होगा। तो आप गलत हैं, बता दें की शिवालिक का 510 और रेल मोर्टार कार का केवल 320 रुपये किराया हैं। इस कम किरायें में आप काफी आसानी से शिमला कि इन वादियों का मजा ले सकते हैं।
Discussion about this post