Floral Jewellery Tips– लड़कियों के लिए उनकी ब्राइडल ज्वैलरी से लेकर प्रत्येक प्री वेडिंग फंग्शन ज्वैलरी भी उतने ही मायने रखती हैं जितना कि उनके ब्राइडल आउटफिट्स या फुटवियर्स। वहीं अगर हम बात करें ट्रेडिंग ज्वैलरी की वेराइटीज के बारे में तो आजकल फ्लोरल ज्वैलरी भी एक्ट्रेसेज़ से लेकर किसी भी आम लड़की की पहली पसंद बन चुकी हैं। फ्लोरल ज्वैलरी का चुनाव आपके प्री वेडिंग फंग्शन्स में आपको एक क्यूट एंव फ्रैश लुक देती हैं। फ्लोरल ज्वैलरी की मांग आजकल मार्केट में अधिक होने के कारण आपको उनकी कई खूबसूरत डिजाइन्स आसानी से मिल जायेंगी। ऐसे में यदि आप भी अपने प्री वेडिंग लुक्स को और भी खूबसूरत दिखाने के लिए फ्लोरल ज्वैलरी को कैरी करने के बारे सोच रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स (Floral Jewellery Tips) बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से कर पायेंगी अपनी फ्लोरल ज्वैलरी का चुनाव—
Floral Jewellery Tips
ऐसे हों फूल—
यदि आप अपने किसी भी प्री वेडिंग फंग्शन के लिए फ्लोरल ज्वैलरी का चुनाव कर रही हैं तो फूलों के प्रकार का विशेष ध्यान रखें। मसलन यदि आप केवल उस ज्वैलरी को एक ही बार पहनना चाहती हैं तो आप अपने लिए ताजा फूलों से बनवा सकती हैं और वहीं यदि आप यह चाहती हैं कि आप उसे सँभालकर रख सकें और आगे भी इस्तेमाल कर पायें तो ऐसे में अपनी फ्लोरल ज्वैलरी को बनवाने में सूखे फूल या गोटा के फूलों का चुनाव करें।
ओकेजन का भी रखे ख्याल— Floral Jewellery Tips
शादी के दौरान कई तरह के प्री वेडिंग फंग्शन्स होते हैं। जिसके चलते आप उस ओकेजन के दिन का विशेष एंव शुभ रंग की महत्ता के अनुसार ही आउटफिट को पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में बेहद जरूरी हैं कि आप अपनी फ्लोरल ज्वेलरी में एसे रंग के फूलों का चुनाव करें जो आपके उस आउटफिट के कलर से कंट्रास्ट हों जिसके साथ आप उस फ्लोरल ज्वैलरी को कैरी करने वाली हैं। जिससे आपके लुक में चार-चाँद लग जायेंगे।
रखे इस बात का भी ध्यान— Floral Jewellery Tips
यदि आप अपनी फ्लोरल ज्वैलरी के रंगों का चुनाव काफी बोल्ड कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपकी फ्लोरल ज्वैलरी के साथ का मेकअप और आउटफिट का रंग भी सटल होना चाहिए। जिससे आपको एक वैल वैलेस लुक मिलेगा।
कैजुअल नहीं अपनाऐं कुछ हटके—
यदि फ्लोरल ज्वैलरी को कैरी करने को लेकर आपके जहन में यह ख्आल आ रहा हैं कि यह सब काफी कॉमन हैं तो आप इसे एक यूनिक टच देनें के लिए अपनी फ्लोरल ज्वैलरी के साथ फ्लोरल दुप्पट्टा, लहँगा या फ्लोरल कलीरों का भी चुनाव कर सकती हैं।
Discussion about this post