अलीगढ़ – अक्सर सभी लोग सिर्फ महिलाओं को या लड़कियों को ही Faishon टिप्स देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पुरुष Faishon में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखते हैं। कुछ चुनिंदा पुरुष ही Faishon को बढ़ाते हैं। ऐसे में इसीलिए पुरुषों का फैशन जल्द ही बदलता नहीं है। यानी कि जैसे महिलाओं का फैशन ट्रेंड कुछ समय बाद बदलता रहता है। ऐसे पुरुषों के साथ नहीं होता तो आज हम बात करेंगे उन पुरुषों के लिए जो चाहते हैं कि उनका Faishon और भी उम्दा दिखे और वह भी एक फैशन आइकॉन लगे तो बस इन टिप्स को फॉलो करें।
सादगी दिखाएगी उम्दा
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि तड़क-भड़क का प्रभाव अस्थाई होता है। भले ही लोगों की निगाह पर होगी लेकिन वह आपको स्टाइलिश नहीं बताएगा। अगर आपको अपनी पीठ के पीछे भी स्टाइलिश मैन का खिताब पाना है और सच में एक Faishon आइकॉन बनना है तो सादगी को ही अपना Faishon बनाएं।
चांस लेना भी है जरूरी
अगर आप अपने को बेहद कैजुअल दिखाने के चक्कर में अंडरड्रेस रहते हैं। यह बिल्कुल भी अच्छा आईडिया नहीं है। आप इस बात का यकीन मानिए कि बेहद प्रभाव के लिए अंडरड्रेस होने की तुलना में थोड़ा ओवर ड्रेस होना ही ज्यादा बेहतर रहता है।
फुटवियर का है अलग रोल
आपकी फुटवियर आपका स्टाइल दिखाते हैं। अगर आपने फॉर्मल पैंट शर्ट के साथ लेदर की चप्पल पहनी हों तो वह चाहे जितनी भी स्टाइलिश और एक्सपेंसिव हों लेकिन वह आपको फैशनेबल नहीं बताएंगे। वही अगर आप जींस के साथ शूज पहनते हैं तो वह आपके लुक में कुछ भी ऐडऑन नहीं करेंगे।
ब्रांड के पीछे ना भागे
आप जो भी पहने वह आप पर अच्छा लगना चाहिए और कंफर्टेबल होना चाहिए। उसका फैब्रिक और कलर वेदर के अनुकूल होना चाहिए। इसके लिए अगर आपको ब्रांड इग्नोर करना पड़े तो भी कोई दिक्कत नहीं है। जैसे अब मई जून के महीने में आप भले ही अरमानी के सूट में दिखे लोग आपको स्टाइलिश की जगह कुछ और ही समझेंगे।
दाढ़ी बढ़ाती है फैशन
जी हां अगर आपको अपने ऊपर फैशनेबल और स्टाइलिश होने का ठप्पा लगवाना है तो आपके हेयर स्टाइल के साथ-साथ दाढ़ी का होना भी जरूरी है। तो उसमें भी प्रयोग करने से ना हिचकिचाएं। कभी घनी तो कभी कभी हल्की बड़ी शेर और कभी क्लीन शेव हर अंदाज में खुद को चेंज करते रहना चाहिए।
Discussion about this post