अलीगढ़। आपको बता दें कि हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में एक रहस्यमय घटना बताने जा रहे हैं जो कि Indian Paranormal Society के CEO गौरव तिवारी आपबीती है। आपको बता दें कि बहुत कम उम्र में इन्होने अपना स्टार्टअप शुरु किया था, जिसके तहत इन्होंने Indian Paranormal Society का निर्माण किया। इस सोसाईटी का उद्देश्य भूतिया व असाधारण गतिविधियों की स्टडी करना व लोगों को इससे मुक्ता कराने का था।
Paranormal Investigator से पहले गौरव तिवारी प्रौफैश्नल पॉयलट थे-
आपको बता दें कि इस संस्था के फाउंडर गौरव तिवारी ने Paranormal investigator और UFO Field Investigator की पढ़ाई कर रखी थी और साथ ही वह पेशे से Paranormal investigator थे। इसके साथ ही गौरव तिवारी ने कई भूतिया केस भी सॉल्व कर रखे थे और कई वह टीवी शोज़ में आए हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि Paranormal Investigator से पहले वह प्रौफैश्नल पॉयलट थे। इसके अलावा वह कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं जैसे कि Tango Charlie, 16 December, Sach Honge Sapney में काम चुके हैं।
सुबह जब उनका कमरा खोला गया तो वह मृत्य पाये गए थे-
इसके साथ ही आपको बता दें कि खुद भूत भगाते-भगाते उनकी मृत्यू भी रहस्मय तरीके से हुई। बता दें कि गौरव तिवारी साल 2016 में अपने दिल्ली के द्वारका के घर के कमरे में मृत्य पाए गये थे। आपको बता दें कि उनकी मृत्यू से घर में मौजूद सारे सदस्य अंजान थे और साथ ही जब उनकी मृत्य हुई तब वह मात्र 31 साल के ही थे। सुबह जब उनका कमरा खोला गया तो वह मृत्य पाये गए थे। डॉक्टर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनका हॉर्ट चोक्ड हो गया था, जिससे उनकी मृत्यू हुई, परंतु उनके जानने वाले व रिश्तेदार का मानना है कि उनपर किसी भूत का साया था।
इससे पहले कई बार उन्होंने असाधारण गतिवीधियों को महसूस किया था-
वह हर समये इन्ही सब थ्योरीज़ का शोध करते रहते हैं, जिसके बाद उनके ऊपर भूत चढ़ गया और उनकी मृत्यू हो गई। इसके साथ ही उनकी मौत का रहस्य आज भी बना हुआ है। इसरे साथ ही इससे पहले भी उन्होंने कई बार बताया है कि केस के चलते कई बार उन्होंने असाधारण गतिवीधियों को महसूस किया था और घरवालों से इस बारे में चर्चा भी की है। इसी कारण उनके घरवाले इस बात को मानने को तैयर नहीं कि उनकी मृत्यू हार्ट अटैक से हुई है। उनका कहना है कि उनपर किसी प्रेत आत्मा का साया था, जिसके कारण उनकी मृत्यू हुुई।
Discussion about this post