बुलंदशहर निवासी डॉक्टर की शादी का सरहा बन गया युवक के गुनाहों पर पर्दा डालने का मंजर। जी हाँ आपको यह बात सुनकर शायद थोड़ा अजीब लग रहा हों। पर यह विल्कुल सच हैं। जिसमें बुलंदशहर निवासी यह युवक अपनी प्रेमिका को झांसे में रखते हुए दूसरी य़ुवती के साथ शादी कर रहा था। जिसका जानकारी प्रेमिका को मिलते ही उसने बीच शादी आकर निकाह को रोक दिया। इतना ही नहीं युवक के साथ अपने संबंधो को भी बिना किसी झिझक समारोह में मौजूद लोगों के सामने बयाँ किया। जिसके चलते पूरे समारोह में खलबली मच गई—
प्रेमिका ने लगाए युवक पर यह आरोप—
प्रेमिका युवती के अनुसार युवक ने अपना निजी नर्सिंग होम खोलने के लिए तकरीबन तीन लाख रूपये उधार लिए थे। साथ ही युवक पर आरोप यह भी हैं कि वह प्रेमिका को शादी का झांसा देते हुए लगातार उसका उत्पीड़न कर रहा था। साथ ही बिना अपनी प्रेमिका को बताए युवक दूसरी युवती के साथ शादी करने जा रहा था। जिसकी जानकारी प्रेमिका को मिलते ही युवती ने युवक के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मूनिराज जी. के सामने प्रार्थना पत्र लेकर पहुँच गई।
जिसके बाद महिला थाना कप्तान को एक्शन का तत्काल गंभीरता के साथ कर्यवाही करने के आदेश दिए। जिसके चलते महिला पुलिस प्रेमिका युवती के साथ समारोह में जा पहुँची। जहाँ पर पुलिसबल द्वारा युवती की शिकायत पर तुरंत दूल्हे को हिरासत में ले लिया गया। थाने में युवक व उसकी प्रेमिका के बीच समझौते का काफी प्रयास भी किया गया। पर दोनों ही अपने फैंसले पर बिना पलटे डटे रहे। जिसके बाद महिला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करनी की ओर अपनी प्रतिक्रियाओं को शुरू कर दिया।
बता दें कि अपने आप को प्रेमिका करार देने वाली युवती व दूल्हा बने युवक के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते दोंनो लंबे समय तक लिव इन रिलेशनशिप में भी एक साथ रहे थे। एक-दूसरे के साथ रहने के बावजूद भी प्रेमिका युवती के अनुसार युवक का पूरा खर्चा भी वह ही उठाती थी।
Discussion about this post