अलीगढ़- वैसे तो हर जगह ही न्यू ईयर का पार्टी को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है लेकिन अगर हम कुछ खास पार्टियों की बारे में बात करें तो उसमें सबसे आगे है गोवा की न्यू ईयर पार्टी क्या आप जानते हैं गोवा में न्यू ईयर पार्टी को सबसे शानदार तरीके से बनाया जाता है इसीलिए ही तो सब अपना न्यू ईयर प्लान बनाने के लिए गोवा को ही आगे रखते हैं इसी के बारे में जानते है कुछ और दिलचस्प बातेंः-
क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए गोवा में खास तैयारियां बहुत दिनों से पहले से ही शुरू कर दी जाती है। जिसमें डीजे पार्टी नाइट और कुछ शानदार कॉकटेल पार्टियां शामिल की जाती है इसके अलावा और भी कई प्रकार के अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं जो पूरी रात चलते हैं यही एक बड़ी वजह मानी जाती है जिसके लिए ही दूर-दूर से पर्यटक यहां आकर आनंद उठाते हैं अपनी न्यू ईयर पार्टी का इसके अलावा का यहां का मौसम भी अनुकूल होता है जिसमें किसी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
डीजे पार्टी नाइट विद स्टार-
यह गोवा की सबसे यादगार पार्टियों में से एक है जिसमें हर बार कोई एक फेमस स्टार आता है और अपने मनपसंद गाने और खूब सारा डांस धमाका करके सारे पर्यटकों का अच्छा खासा मनोरंजन करते हैं इसमें रंग बिरंगी लाइट और पूरा एटमॉस्फेयर बहुत ही मनभावन होता है सभी पर्यटकों के लिए।
कॉकटेल पार्टियां-
कॉकटेल पार्टी भी गोवा की सबसे फेमस पार्टियों में से एक है जिसमें सबसे ज्यादा युवा शामिल होते हैं और पूरी रात अपने दोस्तों के साथ नाच गाना और अपनी पसंदीदा ड्रिंक के साथ स्वागत करते हैं अपनी नए साल का।
सांस्कृतिक कार्यक्रम-
सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोवा की सारे रोड शो, ऑन द विच पार्टी, डांस लाइक स्टार जैसी कई दिलचस्प पार्टीयां शामिल होती है जो पूरी 31 की रात से शुऱु होकर सुबह 1 जनवरी तक होती है। इसमें सभी बहुत आनंद उठाते है।
Discussion about this post