कभी-कभी हमारा कुछ चटपटा खाने मन होता है तो सब लोग बाहार खाने चले जाते है। और आपको यह भी पता होता की बाहोर की चीज बहुत ही नुक्शानदायक है। और फिर भी आप लोग खाते हो। क्यों ना जो डिस बाहर खाते हो वही डीस अगर आप घर पर बना कर देखें तो बहुत ही स्वादीट बना सकती हो इसलिए आज हम बताते है एकदम शानदार डिस तो आइए जानते है इसकी रेसिपी।
1 कप पनीर के टुकडे
2 टी-स्पून तेल
1 टी-स्पून सौंफ़
1/4 टी-स्पून सरसों
1/4 टी-स्पून मेथी के दानें
1 टी-स्पून कलैंजी
1/2 टी-स्पून ज़ीरा
1/2 टी-स्पून हींग
1/2 कप स्लाइस किए हुए प्याज़
1/2 टी-स्पून हल्दी पाउडर
1/2 टी-स्पून लाल मिर्च का पाउडर
1/2 टी-स्पून काला नमक
3/4 कप फेंटा हुआ दही
1 टी-स्पून मैदा
2 टेबल-स्पून कटा हुआ धनिया
नमक (स्वादानुसार)
Discussion about this post