सर्दियों में न्यूली मैरिड कप्पल्स अपने हनीमून डैस्टिनेशन प्लेसेज़ के चुनाव को लेकर काफी कनफ्यूज रहते हैं। क्योंकि सर्दियों के मौसम में अपनी रूहानी खूबसूरती और एन्जॉयमेंट का अहसास हमें कुछ चुनिंदा डैस्टिनेशन ही कराते हैं। जिनमें अगर हम बात करें इन डैस्टिनेशन प्लेसेज़ का चुनाव अपने आस-पास मौजूदा शहरों में से ही करने की तो, यह हमारे लिए और भी चुनौती भरा बन जाता हैं। जिसके चलते हम इन हनीमून डैस्टिनेशन की करीबी नायाब जगहों के बारे में कई सर्चिंग साइड्स पर खोजते हुए अपना काफी कीमती समय खर्च कर देते हैं।
फिर भी हमें कहीं न कहीं अपने मनचाहे हनीमून डैस्टिनेशन प्लैसेज़ नहीं मिल पाते। जो कि हमें सर्दियों की रूहानी खूबसूरती का अहसास कराते हुए ट्रेवल एन्जॉयमेंट का भी दें पूरा मज़ा। ऐसे में आपके कीमती समय का ख्याल रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं दक्षिण भारत में मौजूद उन चुनिंदा हनीमून डैस्टिनेशन प्लेसेज़ के बारे में। जो सर्दियों में हनीमून डैस्टिनेशन के लिए हैं एकदम पर्फेक्ट—
अल्लेप्पी—
पूरे दक्षिण-भारत में अल्लेप्पी अपने हनीमून डैस्टिनेशन के लिए पूरे भारत में जाना जाता हैं। जहाँ मौजूद खूबसूरत रिजोर्ट, बीतेज़ और निहायती खूबसूरत झीलें इस जगह की शोभा में चार-चाँद लगाती हैं। जो कि नवविवाहित जोड़े के साथ में बिताए पल को बेहद नायाब बना देते हैं।
ऊटी—
ऊटी कप्पल्स के लिए देशभर के शानदार डेस्टिनेशन प्लेसेज़ में से एक हैं। बता दें कि ऊटी को एक बेहद हिलस्टेशन के तौर पर क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से भी जाना जाता हैं। जिसकी खूबसूरती में सर्दियों का ठंडा मौसम चार-चाँद लगा देती हैं। जो कि कप्पल्स के लिए एक बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन ऑप्शन साबित हो सकता हैं। जहाँ का खिलखिलाते बगीचों और शांत झीलों के झरनों का वातावरण और सर्द मौसम दिल को छू जाने वाला होता हैं। जिसकी रूहानी खूबसूरती कप्पल्स के बीच बिताएं प्यार भरे पलों को यादगार बना देती हैं।
मुन्नार—
केरल राज्य में मौजूद मुन्नार पूरे राज्य में नहीं बल्कि पूरे देश में ही विंटर्स हनीमून डेस्टिनेशन के बेस्ट प्लेसेज़ में से एक माना जाता हैं। बता दें कि सर्दियों में यह हिलसेट्शन न्यूली मैरिड कप्पल्स के लिए किसी जन्नत से कम खूबसूरत नही हैं। जहाँ मौजूद रोमेंटिक रिजोर्ट्स, बीच और निहायती खूबसूरत चाय के बागान कप्पल्स की हनीमून की नायाब यादों को ओर भी खूबसूरत बना देते हैं।
कुर्ग—
भारत के केरल में मौजूद कुर्ग इंडिया के स्कॉटलैंड के नाम से जाना जाता हैं। जो कि न्यूली मैरिड कप्पल्स के लिए अफॉर्डेवल किसी विदेशी हनीमून डैस्टिनेशन से कम नही हैं। जिसकी खूबसूरत वादियों का रोमेंटिक मौसम हनीमून कप्पल्स की यादों को ओर भी नायाब बना देता हैं। जहाँ एबी फॉल्स, होननामना केर झील जैसी बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता हैं।
Discussion about this post