मेष- धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रहेगा नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा तरक्की के अवसर मिल सकते हैं आय बढ़ेगी। दिन शुभ रहेगा।
वृष – आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे अति उत्साहित होने से बचे जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा आय में कमी आएगी दिन आपका सामान्य रहने वाला है।
और पढ़े- आज किसी पर भूलकर भी ना करें गुस्सा ये 4 राशियां- खबर लामजी एस्ट्रोलॉजी
मिथुन-संतान की ओर से शुभ समाचार मिल सकता है जिसके कारण आपका आज मन प्रसन्न रहेगा किसी मित्र से विवाद की स्थिति बन सकती है सेहत का ध्यान आज आपको रखना होगा।
कर्क- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी माता को सेहद विकार हो सकते हैं माता का ख्याल रखना है आज आपको रहन-सहन कस्टमय महसूस हो सकता है।
और पढ़ेः- बच्चों की नजर उतारने के अचूक उपाय,जरूर जाने
सिंह- रोग तथा आलस्य के कारण व्यापार प्रभावित होगा संतान की तरफ से चिंता बनी रहेगी कहीं घूमने जाने की योजना बन सकती है। दिन शुभ रहेगा।
कन्या- कारोबार में लाभ होगा किसी नए कार्य का शुभारंभ भी होगा विदेश यात्रा का योग बनेगा अपनी सेहत और जमा पूंजी का ज्यादा ख्याल रखना होगा।
तुला- रोग परेशान करेंगे पर आप अपना ख्याल रखने से स्थिति नियंत्रण में रह सकती है किसी दूसरे पर कार्य छोड़ ना आपके लिए हितकारी नहीं होगा जीवनसाथी की वजह से परेशानी आपका नुकसान नहीं कर पाएगी।
वृश्चिक- घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है किसी व्यक्ति विशेष से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा जीवन की जटिलताएं कम होती नजर आएंगी लंबी यात्रा का सहयोग भी प्राप्त होगा।
धनु -व्यापार में रुचि रहेगी किसी की सलाह आपके दिमाग में चल रहे संदेह को दूर कर सकती है घर के बड़े बुजुर्ग आपकी तारीफ कर सकते हैं अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहें लापरवाही भारी पड़ सकती है।
मकर- सप्ताह की शुरुआत में खर्चा पड़ेगा और मानसिक कष्ट भी हो सकता है आर्थिक तंगी महसूस होगी ऑफिस में अपने कुछ सहकर्मियों से सावधान रहें बिना सोचे समझे कहीं गई बातें परेशानी का कारण बन सकती है स्थितियां जल्दी बदलेगी।
कुंभ- किसी शारीरिक रोग से छुटकारा मिलेगा प्रभावशाली मित्रों और राज्य भिखारियों की विशेष कृपा होगी आपकी सेहत कुछ ठीक नहीं रहेगी इसीलिए आज अपनी सेहत का ध्यान रखें।
मीन- सप्ताह की शुरुआत में कुछ परेशानियां आएंगी लेकिन जल्द ही परिस्थितियों सामान्य हो जाएंगी। छात्रों को आज प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।
Discussion about this post