अलीगढ़। दुनिया का सबसे नंबर वन सर्च इंजन प्लेटफार्म गूगल के बारे में तो आज के समय में हर बच्चे-बच्चे को नॉलेज है और हो भी क्यों ना क्योंकि आज का गूगल (Google) पहले से कई गुना ज्यादा स्मार्ट हो चुका है। अब सिर्फ आपकी आवाज सुनकर ही (Google) आपके लिए कुछ भी सर्च करके हर पल मदद करता है। हाल ही में सर्च इंजन गूगल ने अपने सभी जरूरतमंद यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऐप को लॉन्च किया है जिसका नाम है Task Mate। बता दें कि इस ऐप Task Mate की मदद से हर कोई घर बैठे मोबाइल पर कुछ बेहद आसान से सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकता है।
इस ऐप को इस्तेमाल करना सभी के लिए काफी आसान होने वाला है और यह बाकी एप्स की तरह ये सबसे ज्यादा विश्वसनीय भी है क्योंकि यह ऐप डायरेक्ट गूगल के द्वारा ही निर्मित किया गया है। आपको बता दें कि भारत में dream11 समेत ऐसे कई सारे ऐप्स है जहां यूजर पैसा कमा सकते हैं लेकिन गूगल का यह नया ऐप Task Mate सबसे अलग होने वाला है। जहां यूजर्स से किसी भी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा। इस ऐप में यूजर कुछ आसान सवाल या फिर टास्क कंप्लीट कर पैसा कमा सकते हैं।
इस वीडियो पर क्लिक कर जानें Google Task Mate की पूरी सटीक जानकारी
इसके अलावा आपको बता दें कि Google Task Mate का ये वीडियो यूट्यूबर Manish द्वारा अपने चैनल Manish Yani Mai नाम के youtube channel पर डाली गई है। जिसमें इस ऐप को इंस्टॉल करने से लेकर इस्तेमाल करने तक की सारी जानकारी बताई गई है।वहीं इस यूट्यूब चैनल पर आप हर नई टेक्नोलॉजी के बारे में सटीक जानकारी सबसे पहले जान सकते हैं। साथ ही इस माहामारी की स्थिति में इस चैनल के ज़रिये आपको लिए जॉब्स के बहुत से बड़े अवसर भी मिलेंगे, जहां आपको घर बैठे सीखने को मिलेगा और वो भी बिल्कुल फ्री। इसके साथ ही अन्य वीडियो के लिये आप इनके चैनल को Subscribe करें और नोटिफिकेशन बेल को दबाए ताकि इस चैनल पर हर नई वीडियो का अपडेट सबसे पहले आपको मिले।
Discussion about this post