इलाइची जो हम सभी के घरों में एक बेहतर मसाले के रूप में खाने के जायकों को बढ़ाने में प्रयोग की जाती हैं। इसमें खुशबू व एक अनोखे स्वाद के साथ-साथ विटामिन ए, बी व सी के अत्यधिक लाभकारी गुण भी पाये जाते हैं। जो कि हमें हेल्दी बनाए रखने के साथ-साथ हमारी खूबसूरती को और भी निखारने बेहद मददगार साबित होते हैं।
जिसके नियमित सेवन से हमारी सेहत के साथ ही हमारी खूबसूरती में भी आता हैं एक कुदरती नूर, पर वहीं अधिकतर महिलाएं इसके इस्तेमाल के तरीकों से अनजान होने के कारण इलायची के चमत्कारी गुणों का फायदा पूरी रूप से नहीं ले पाती हैं। जिसके समाधान के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं इलायची से कुछ ऐसे फेस पैक बनाने की विधि के बारे में, जो कि आपके चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने के साथ ही बढ़ाएंगी आपके चेहरे का कुदरती निखार—
इलायची शहद फेस मास्क—
यदि आप अपने चेहरे पर लगातार हो रहे दाग-धब्बों और मुहांसों से परेशान हो चुकी हैं और इससे निजात पाना चाहती हैं तो, आप एक काँच की कटोरी में 1 चम्मच इलायची पाउडर के साथ में शहद को मिलाकर अपने फेस को अच्छे से धोकर लगा लें। इलायची एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे यदि आप निरंतर इस्तेमाल करने के साथ ही अपने चेहरे पर रात भर के लिए लगा रहने देते हैं और सुबह उठकर ठंडे पानी से धोती हैं तो आपको अपने पिंपल्स की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाता हैं।
इलाइची रोज मास्क—
गुलाब जल और इलायची से बनने वाला यह फेस पैक आपके चेहरे को एक पिंक ग्लो देने में बेहद मददगार होता है। इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच इलायची पाउडर लें और उसमें कुछ बूँदें गुलाब जल की मिक्स करते हुए थोड़ा ओटमील व पानी डालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस तैयार पेस्ट को अपने साफ चेहरे पर एक लेयर के रूप में अच्छे से लगाए। पाँच-छह मिनट के बाद फेस पैक को साफ पानी से हल्का मसाज करते हुए धो लें। हफ्ते में एक बार अप्लाई करना काफी होगा। इस फेस पैक से आपको नेचुरली रोजी ग्लो मिलता हैं।
Discussion about this post