हालाकी ये तो आप जानते ही होंगे की वेलेंटाइन वीक चल रहा है और आज हा वेलेंटाइन वीक का छटवा दिन हग डे यह दिन कपल का बहुत ही खास दिन है। क्यूकी आज के दिन दोनों कपल एक-दूसरे को हग करते है। इसलिए आज हम आपको बताएगें की हग डे क्यों मनाया जाता है।
कब मनाया जाता है हग डे- आपको बता दें की वेलेंनटाइन वीक के ठीक छटवा दीन हग डे मनाया जाता है। इस दिन हर कपल्स हग करते है। इस दिन से पहले वैलेंटाइन वीक में 7 फरवरी को रोज डे, 8 फरवरी को प्रपोज डे, 9 फरवरी को चाॅकलेट डे, 10 फरवरी को टेडी डे था। वहीं 11 तारीख को प्राॅमिस डे सेलिब्रेट किया गया और 12 तारीख को हग डे मनाया जाता है।
सबसे जरुरी बात- कभी भी अगर आपका दिन बेकार जाए या फिर कभी-कभी आपको अजीव सा लगता है या फिर कोई टेंशन हो तो तुरंत अपने पार्टनर को हग कर लें ऐसा करने से आपकी सारी टेंशन दूर होजाएगी। ज्यातर कपल्स को हग डे मनाना चाहीए।क्या आपको पता है जब हम किसी को हग करते हैं तो हमारे दिमाग में ऑक्टोसिन नाम का पदार्थ रिलीज होता है।
इसकी वजह से जिसे आप हग कर रहे हैं और उसके साथ-ही-साथ हमारी बॉडी स्ट्रांग भी होती है। और आप जब अपने कपल्स को हग करते है तब आपके चेहरे पर चमक आ जाती है तो आपके गाल भी गुलाबी हो जाते है। और ऐसा करने से बुड़ापा भी देर से आता है। इसलिए कपल्स को हर दिन हग डे मनाना चाहिए।
Discussion about this post