आलीगढ़। हर कोई अपने लाइफ में छुट्टिया मनाकर आनंद लेना चाहता है। ऐसे में वह अपनी वीकेंड प्लान कर ऐसी जगहों पर जाना पसंद करता है, जहाँ पर उसे सुकुन की प्रप्ती होती है। इसी के साथ आज हम आपने इस ऑर्टिकल में बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहाँ आप अपनी छुट्टियाँ व वीकेंड बिताना चाहेंगे-
शिमला-
इसके श्रेणी में प्रथम स्थान पर जो जगह आती है वह है शिमला। इसके साथ ही बता दें कि जो लोग दिल्ली में रहते हैं उनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि भारत का सबसे फेमस टूरिस्ट स्पॉट शिमला यहां से काफी नजदीक है। यह जगह वैसे ही काफी खूबसूरत है और बारिश में तो यहां का नेचर और भी खूबसूरत दिखता है। तो देर किस बात की जल्दी से यहां जाने का प्लान बनाएं।
उदयपुर-
इसके बाद दूसरे स्थान पर आता है राजस्थान जिसमें सिटी ऑफ लेक्स यानी उदयपुर में ऐतिहासिक धरोहरों की भरमार है। यहाँ के मार्केट्स में भी आपको संस्कृति को जानने का मौका मिलता है। परंतु गर्मी में ऐसा कर पाना मुश्किलभरा एक्सपीरियंस हो सकता है। इसके साथ ही बारिश के मौसम में यहाँ जाने का प्लान बनाते हैं तो न सिर्फ आपको इन एक्सपीरियंस को लेने का मौका मिलेगा बल्कि शानदार मौसम का भी आप जमकर लुत्फ उठा सकेंगे।
माउंट आबू-
इसके बाद इस श्रेणी में नाम आता माउंट आबू का, जो कि आप यदि गर्मी के कारण फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं। परंतु आप मॉनसून में यहां घूमने का प्लान बनाएं। बारिश में लॉन्ग ड्राइव कर यहां पहुंचने का एक्सपीरियंस अपने आप में यादगार होगा। उसके बाद यहां पहुंचकर जो नजारे देखने को मिलेंगे वह आपका दिन बना देंगे।
जालौर
इसके बाद राजस्थान के एक जिले के बारे में आपने कम सुना होगा, परंतु भीड़-भाड़ से दूर यह स्थान प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ है। यहां की पहाड़ियों पर मॉनसून के दौरान छाई हरियाली आंखों के साथ ही दिल को भी सुकून से भर देती है।
Discussion about this post