कोरोना वायरस जो कि एक महामारी के रूप में सामने आ रहा है जिसके संदिग्ध मरीज आगरा और दिल्ली में भी देखे जा चुके हैं। आगरा में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पर्यटन के लिहाज से चीन समेत कई देशों के नागरिक आगरा आते हैं। ऐसे में होटल व्यवसायियों को भी निर्देशित किया गया है। शहर के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
आगरा में जूता कारोबारी के परिवार के 6 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। सोमवार को परिवार के 13 सदस्यों के नमूने लिए गए थे। उसकी होने के बाद इन सभी को दिल्ली रेफर किया गया है। यह लोग दिल्ली निवासी रिश्तेदार के साथ इटली से लौटे थे। आगरा में कांग्रेस की दस्तक से लोग दहशत में आ गए हैं। पीड़ित जूता कारोबारी या उनके परिवार के सदस्य के संपर्क से आए करीब 10 और लोग मंगलवार को नमूना देने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। इन सभी की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। उधर स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम भी आगरा जिला अस्पताल पहुंची। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ एसएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बने हुए हैं। संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने को टीम का गठन कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि वह सावधानी बरतें।
यह सावधानी बरतें –
भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
चिकित्सक की सलाह से ही दवाएं लें।
संभावित मरीज के संपर्क से बचें।
नियमित हाथ धोए।
छींकते या खांसते वक्त मुंह पर रूमाल रखें।
जुकाम खांसी बुखार और सांस लेने में परेशानी होने पर चिकित्सक को दिखाएं।
पर्यटन के लिहाज से चीन समेत कई देशों के नागरिक आगरा आते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने होटल व्यवसायियों को भी अलर्ट कर दिया है। उनको भी यह बता दिया है। कि यदि उनकी हसीन से कोई पर्यटक ठहरे तो तत्काल इसकी सूचना कार्यालय में दें।
Discussion about this post