अलीगढ़- जी हां कोरोना के रहते हुए भारत दुनिया का तिसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब Indian startup बनकर निकला है। बता दें कि, कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी लॉकडाउन जैसे कई बड़े फैसले लेने के साथ-साथ भारत की सीमा सुरक्षा बल को मजबूत बनाए रखा। इसी बीच भारत और चीन के बीच सीमाओं को लेकर अन बन होने के कारण दोनो देशों के संबंध खराब होने की बात बेहद चर्चा में बनी रही। वहीं भारत सरकार ने वोकल फॉर लोकल अभियान की मुहिम शुरू करने के साथ-साथ भारत मे 59 चाइनीज एप्स को बैन करने का एक बेहद अहम और बड़ा फैसला लिया गया। जिसके बहुत से लाभ भारत की स्टार्टअप व्यवस्था बयां कर रही हैं, तो आइए जानते हैं कि चाइनीज एप टिक-टॉक पर बैन कैसे बना भारत के ले उन्नति की सीढ़ी—
Indian Startup
भारत हैं दुनिया का तीसरा टॉप स्टार्टअप हब Indian Startup—
इकोसिस्टम के आधार पर भारत दुनिया की तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब Indian Startup बन चुका हैं। कुछ आँकड़ों के अनुसार भारत में साल 2019 में 1,500 से अधिक स्टार्टअप में पाँच अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया गया और वहीं अगर हम बात करें 33 स्टार्टअप का मूल्यांकन की तो वह एक अरब डॉलर से अधिक पाया गया।
ये हैं निवेश से जुड़े आकर्षित करने वाले आँकड़े—
1- अब टिक-टॉक के अलट्रनेटिव भारतीय एप चिग्गांरी पर 1.3 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया और साथ ही चाइनीज एप्स के बहिष्कार के चलते भारतीय एप मिञो पर भी 0.5 मिलियन डॉलर निवेशित किए।
2- भारतीय एप ट्रॉल पर अब तक 11.4 मिलियन डॉलर का निवेश किया जा चुका हैं और साथ ही बोल इंडिया पर 0.5 मिलियन डॉलर निवेश करने के आश्चर्यजनक आँकड़े प्रदर्शित किए।
3- बता दें कि भारत में साल 2018में भारतीय टैग स्टार्टअप में 10.6 अरब डॉलर का निवेश किया गया और साल 2019 में यह निवेश बढ़कर 14.5 अरब डॉलर का हो गया. साथ ही यह निवेश साल 2019- 2020 तक देसी स्टार्टअप में बढ़कर यह निवेश 63 अरब डॉलर तक पहुँच गया।
इन भारतीय एप्स पर फिदा हैं निवेशक—
आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय एप्स ने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने किया जिसके चलते देसी सोशल मीडिया एप चिग्गांरी में टिंडर और ओएलएक्स के मालिकाना पर निवेश किया ओर साथ ही चाइनीज एप टिक-टॉक के अलट्रनेटिव भारतीय एप मिञो पर निवेश का आँकड़ा बेहद बढ़ता हुआ नजर आया।
ऐसी ही कुछ दिलच्स्प जानकारियों को जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़ते रहिए अपना पसंदीदा ब्लॉग ख़बर लाज़मी।
Discussion about this post