बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान के नाम से जाने-जाते वाले अभिनेता शाहरूख खान ने हाल ही में अपनी पत्नि के साथ अपनी प्रेम कहानी के 50 साल पूरे किए हैं। बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान की पत्नि गौरी खान देश के जाने-माने इंटीरियर व फैंशन डिजाइनर्स में से एक हैं। साथ ही दोंनों का नाम बॉलीवुड के सबसे प्यारे कप्पल्स में दर्ज हैं और साथ ही दोंनो के प्यार की जोड़ी उनके चाहनेवालों के बीच आज भी मोहब्बत की एक अलग मिसाल कायम करती हैं।
क्योंकि गौरी और शाहरूख ने अपने प्यार को मुकम्मबल अंजाम तक पहुँचाने के लिए कई कठिनाईयों का सामना अपनी प्रेम कहानी के तहत किया। जिसमें कुछ किस्से ऐसे भी उनकी जिंदगी के फलसफों में मौजूद हैं। जिनके बारे में शायद ही जानते होंगे पर आज हम गौरी और शाहरूख के प्यार की स्ट्रगल थ्योरी से जुड़े कुछ ऐसे किस्सों के बारे में साझा करने जा रहे हैं। जिनको जानकर आप भी हैरान रह जायेंगें—
स्कूल के समय से ही शाहरूख करते थे गौरी को बेइतंहा मोहब्बत—
बता दें कि शाहरूख अपने स्कूल के समय से ही गौरी को बेइन्तहा प्यार करते थे। इसी के साथ आपको बता दें कि शादी से पहले गौरी का पूरा नाम गौरी छिब्बर था जो कि शाहरूख से शादी के बाद गौरी खान हो गया। शाहरूख के द्वारा गौरी के साथ प्यार के इजहार के बाद दोंनों लंबे समय तक दोंनों का अफेयर रहा। जिसके बाद गौरी और शाहरूख ने अपने प्यार के बारे में घरवालों को बताया। जिसके नतीजे के रूप में गौरी के परिवार के लोग इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। क्योंकि शाहरूख मुस्लिम थे और वहीं गौरी हिन्दू धर्म से ताल्लुकात रखती थी।
प्यार कि खातिर किया था खाहरूख ने हिंदू बनने का जबरदस्त नाटक—
शाहरूख और गौरी ने अपने प्यार को मुकम्मबल करने के लिए काफी स्ट्रगल किया था। जिसके चलते उन्होंने गौरी के फैमिली मेम्बर्स को इम्प्रेस करने के लिए पाँच सालों तक हिंदू बनने का नाटक भी किया था। बता दें कि शाहरूख गौरी के साथ अपने रिलेशनशिप के शुरूआती दौर में काफी पजेसिव थे जिस कारण उनका किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ बात करना व बाल खुले रखना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। शाहरूख की इन्ही आदतों से तंग आकर गौरी ने उनके साथ ब्रेकअप भी कर लिय़ा था। जिसके कुछ समय बाद शाहरूख अपनी गलती का एहसास करते हुए अपने प्यार गोरी को मनाने के लिए मुँबई तक पहुँच गए थे। जिसके बाद गौरी ने उनको माफ करने के साथ ही अपने रिश्ते को एक नया अंजाम देते हुए 25 अक्टूबर 1991 को शाहरूख के साथ शादी कर ली।
हनीमून पर शाहरूख ने बोला था गौरी को यह झूठ—
बॉलीवुड के किंग खान ने जब गौरी के साथ शादी की तो उस समय वह अपनो करियर के स्ट्रगल भरे दौर से गुजर रहे थे। जिसके लिए गौरी को विदेशों में किसी अच्छी जगह घुमाने ले जाने के लिए उनके पास फ्लाइट की टिकिट्स तक के लिए पैसे नहीं थे। जिसको बावजूद भी उन्होंने गौरी से हनीमून पर पैरिस जानें की बात कह डाली। जिसके लिए सोच विचार करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म राजू बन गया जैंटलमेंन के शूटिंग प्लेस का सहारा लिय़ा। जो कि दार्जिलिन की खूबसूरत वादियों के बीच था। मौके का फायदा उठाते हुए शाहरूख ने बिना देरी किए गौरी को पेरिस बताकर दार्जिलिन घुमाने के लिए ले गए।
Discussion about this post