सपनें हमारे जीवन का वह अंश होते हैं जिनको चाहकर भी हम चाहकर भी नकार नहीं सकते हैं। जिनमें कुछ सपने हमारे जीवन के बेहद खूबसूरत होने का एहसास कराते हैं जिसको हम अपने जीवन से कभी भी बाहर निकलना नहीं चाहते हैं और वहीं कुछ सपने इतने भयानक कि जिनको हम अपने जीवन में दोबारा कभी याद नहीं करना चाहते हैं। सपनों की इस अलग और विचित्र दुनिया को यदि हम बास्तुशास्त्र के साथ जोड़े तो हम पाते हैं कि हमारा प्रत्येक सपना हमारे असल जीवन के कई शुभ संकेतों को परिभाषित करते हैं जिनके बारे में आज हम आपके साथ साझा करते हुए बताने जा रहे हैं स्वपनों में देखे गए कुछ ऐसे संकेंतो के बारे में, जो करते हैं आपके जीवन में धन लाभ की ओर इशारा—
1-दूध और शहद को बहते हुए देखना—
आपको बता दें कि सपने में दूध या शहद को बहते हुए देखना बेहद शुभ माना जाता हैं। मान्यता हैं कि दूध या शहद को सपने में बहते हुए देखना प्रभु की प्रसन्नता की ओर इशार करता हैं और साथ ही ये संकेत आपके जीवन में सुख-शांति व समृध्दि का प्रतीक स्वरूप भी माना जाता हैं।
2-अनाज के भंडार देखना—
यदि आप अपने किसी सपने के दौरान अनाज का भंडार या अनाज को जमीन पर बिखरा हुआ देखते हैं, तो यह संकेत बेहद ही शुभ माना जाता हैं। क्योंकि अनाज के समृध्द भंडार जीवन में सुख-शांति ओर धन-धान्य की परिपूर्णता और आपके सोभाग्य की ओर इशारा करते हैं।
3-ईगल पक्षी का दिखाई देना—
बता दें कि स्वप्न में ईगल पक्षी को देखना आपके दृण निश्चय की ओर इशारा करता हैं। मान्यता हैं कि इस पक्षी के सपने में देखने से साफ जाहिर होता हैं कि आप अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं हैं और साथ ही आपके प्रयासों से जल्द ही आपके जीवन में धन की वर्षा होने वाली हैं।
4-आठ नम्बर का दिखाई देना—
यदि आप अपने सपनें में आठ नम्बर को देखते हैं, तो इसका स्पष्ट संकेत होता हैं कि बहुत जल्द ही आपके जीवन में सफलता मिलने के साथ-साथ धन की वर्षा होने वाली हैं।
5-पैसों का दिखना—
आपको बता दें कि स्वप्न में पैसों का दिखाई देना जीवन के भौतिक लाभ व वित्तीय आशीष की ओर इशारा करता हैं। साथ ही पैसों का सपने में दिखाई देना शारीरिक व मानसिक रूप से समग्र होने का एक अच्छा संकेत होने के साथ धन-धान्य व सुख-समृध्दि की सकारात्मकता का संकेत भी माना जाता हैं।
Discussion about this post