विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में पॉपुलर मैसेजिंग एप टू टॉक को एक बार फिर Play-store से हटा दिया। गूगल ने यह दावा किया कि इसका इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा व्यापक निगरानी के लिए किया जा रहा है। ऐप को इससे पहले दिसंबर में एप्पल के एप स्टोर और गूगल के प्ले स्टोर से हटाया गया था।
गूगल रिपोर्ट में शुक्रवार को बताया गया कि जिन लोगों ने यह ऐप इंस्टॉल कर रखा है उनका डाटा सुरक्षित नहीं है। क्योंकि द्वारा कथित तौर पर टू टोंक का इस्तेमाल हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखने के लिए किया जा रहा है। इसके अंदर लोगों की आपसी बातचीत से लेकर उनकी हर एक्टिविटी जैसे आपसी रिश्ते लोग कहां जा रहे हैं। और क्या कर रहे हैं जैसी व्यक्तिगत चीजों पर निगरानी रखी जा रही है।
इसके अलावा लोगों की भेजे जाने वाली फोटो और बाकी कंटेंट पर भी नजर रखी जा रही है। कुल मिलाकर यह ऐप आपके लिए सही नहीं है। इस ऐप के जरिए आपका डाटा लीक हो सकता है। आपके प्राइवेट मैसेजेस नहीं हो सकते हैं।
यदि आपके फोन में भी ऐप है तो तुरंत डिलीट करें और खुफिया एजेंसियों से परिचित अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक यह एक जोकि टेलीग्राम और सिग्नल की तरह काम करता है इसे मिडल ईस्ट यूरोप एशिया अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर लाखों बार डाउनलोड किया गया है।
Discussion about this post