बिग बॉस के शो में बीते दिन फैमिली वीक रखा गया जिसमें कंटेस्टेंट के सपोर्टर घर के अंदर पहुंचे जिसमें राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के लिए उनके दोस्त व अभिनव शुक्ला के लिए राहुल महाजन राखी सावंत के लिए बिंदु द्वारा रुबीना के लिए उनकी बहन ज्योतिका दिलीप और निक्की के लिए उनके लवर ब्वॉय जान कुमार सानू हालांकि अभिनव शुक्ला को शो से बेघर कर दिया गया है जिससे रुबीना रोने लगी और निक्की तंबोली रुबीना को धीरज बांधती भी दिखाई दे।
वही बात अगर जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) की एंट्री की जाए तो जैस्मीन ने घर में आते ही अपनी नेगेटिविटी फैलाना शुरू कर दिया मानव जैसे कि इस जैस्मीन बहुत दिनों से यह सारी बातें अपने मन में लिए हुए थे और उन्हें जैसे ही मौका मिला उन्होंने अपना बदला पूरा कर लिया इसके अलावा जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें जैसमीन ने राहुल की पॉपुलर का पर्दाफ़ाश कर दिया।
क्या था राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)और जेस्मीन की इस क्लिप में
बता दें कि इस छोटे वीडियो क्लिप में जैस्मीन भसीन, राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)के साथ कुछ बाहरी बातें करती हुई नजर आई जिसमें जैस्मीन भसीन ने राहुल के इतने पॉपुलर होने पर कहा कि राहुल बैंड का यार काफी तगड़ा है और वह अपने प्यार को हर हफ्ते 15 हजार रुपए दे रहे हैं हालांकि राहुल ने इस जी हां इस वीडियो में जैस्मीन अली गोनी, पारस और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) डाइनिंग टेबल पर एक साथ बैठे हुए हैं।
MUST READ – इतने-इतने पैसे ले रहे Bigg Boss 14 के ये कंटेस्टेंट,रुबीना दिलैक ले रही हैं मोटी रकम
Full Video on #RahulVaidya
He has the Biggest PR in #BiggBoss history
Exposeddddd!!!!! pic.twitter.com/I4YvJoyJ7O
— The Khabri (@TheRealKhabri) February 9, 2021
जिसमें जैस्मीन राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के प्रमोशन के लिए पीआर की बात करते हुए। यह कह रही है कि “बहुत पैसे भर रहे हो, जिस हिसाब से तेरा चल रहा है. मुझे नहीं पता. मैंने सुना है तू 5 लाख रुपये हफ्ते के खर्च रहा है” इसके बाद जैस्मीन की इसी पीआर वाली बात पर राहुल हामी भरते हुए कहतें है कि हां खर्च रहा हूं। वीडियो में आगे जैस्मीन कह रही हैं, “और जो बाहर दिखा भी है, हां भाई लग रहा है या तो जो भी तेरी एजेंसी है, वो जानते हैं कि अगर तू पॉपुलर होगा, तो उनका बिज़नेस भी बढ़ेगा”
वीडियो क्लिप में जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) ने राहुल की पूरी टीएसपीआर टीम के बारे में यह भी कहा कि इसकी पीआर टीम का कोई मुकाबला ही नहीं है। बोली, “इसका जो है वो नेक्स्ट लेवल है, इसका तो कोई मुकाबला ही नहीं है.” जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य के बीच हुई इस बात को ‘द खबरी’ के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो केवल राहुल ही जानते हैं। बता दें कि, राहुल (Rahul Vaidya In Bigg Boss 14) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट करकें अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे है।
Discussion about this post