बिग बॉस-14 के घर से जैस्मिन भसीम का रिएक्शन बेहद हैरान कर देने वाला रहा। जिसक चलते घर के सभी कंटेस्टेंट्स से लेकर शो के होस्ट सलमान खान की आँखें भी नम हो गई। इतना ही नहीं जैस्मिन के इविक्शन पर शो सभी कंटेस्टेंट्स के लिए विश्वास बेहद मुश्किल होता नजर आ रहा हैं। वहीं जैस्मिन के फैंस ने इस इविक्शन से काफी न खुश और दुखी हैं।
जिसके चलते ट्वीटर पर जैस्मीन भसीन को लेकर #BringJansminBhasinBack ट्रेंड कर रहा हैं। साथ ही लगातार जैस्मिन भसीन की शो पर वापसी को लेकर सावल उभर रहे हैं। जिनमें से एक सवाल इ इविक्शन की चर्चाओं में काफी उभरता नजर आ रहा हैं, कि अगर वाकई में जैस्मिन को शो पर रीएंट्री करने का मौका मिले तो उनका जवाबी कदम क्या होगा। जिसका जवाब देते हुए जैस्मिन भसीन ने कहीं ये हैरान कर देने वाली बात-
बिग बॉस-14 के घर में वापसी के लिए तड़फड़ा रही हैं जैस्मिन—
बिग बॉस-14 के घर से जैस्मिन के इविक्शन के बाद लगातार जैस्मिन से दर्शकों और उनके फैंस ने कई तरह के सवाल किए। जिनके कुछ सवालों का जवाल जैस्मिन अपने #AskJasmin सेशन में देती नजर आई। जिसमें एक यूजर ने जैस्मिन से बेहद दिलचस्ब सवाल पूछते हुए कहा कि अगर आपको बिग बॉस-14 के शो पर दोबारा एंट्री लेने का मौका मिले तो आप जाना चाहेंगी या नहीं? जिसका जवाब देते हुए जैस्मिन ने कहा कि- अगर शो के मेकर्स मुझे वापस बुलाते हैं तो मैं सिर्फ आप लोंगो के लिए वापस जाना चाहूँगी। मैं देख सकती हूँ कि मेरे इस इविक्शन के बाद मेरे फैंस से लेकर दर्शकों, सबका दिल किस तरह टूट गया। इसलिए अगर मुझे शो पर वापस जाऊँगी तो सिर्फ आप लोगो के लिए।
जैस्मिन भसीन ने शेयर किया ये हैरतंगेज जवाबी बयान का वीडियो—
बता दें कि जैस्मिन भसीन ने अपने इन्सटाग्राम के फैन पेज पर हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया। जिसमें जैस्मिन भसीन अपने फैंस से कहती नजर आ रही हैं कि- वह बिग बॉस-14 के घर में दोबारा जाना चाहेंगी। साथ ही वहाँ जाकर ऐसी की तैसी कर देंगी। वही शो से जैस्मिन भसीम के इविक्शन के बाद उनके अच्छे दोस्त और बिग बॉस के कंटेस्टेंट अली गोनी काफी टूट चुके हैं। जिसके चलते वह जैस्मिन के इविक्शन का जिम्मेदार राखी सावंत को समझते हुए तकरार के निशाने उन पर रहे हैं।
Discussion about this post