जयपुर। जैसा कि आप जानते हैंं कि jio ने हाल ही में अपने सभी प्लान को बढ़ाकर उस अनलिमिटिड से भी हटाकर अपने सभी उभोक्ताओं को निराश किया था। इसके बाद अब Jio एक बार फिर से एक नये बंपर ऑफर के सात लौटा है। जिसके बारे में आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में बताने जे रहे हैं।
दरअसल आपको बता दें कि रिलायंस जियो कंपनी बज़ार में पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसमें सबसे पहले सबसे तेज़ और अनलिमिटिड प्लान के साथ नेटवर्क दिया। इसके बाद Jio ने अपने प्लान में काफी बदलाव किये। ऐसे में अब जियो लेकर आया एक बार फ्र से अनलिमिटिड प्लान। आपको बता दें कि इस बार जियो ने पेटीएम पेमेंट वॉलेट की साझेदारी में एक नई योजना उपलब्ध कराई है। जियो कंपनी ने 2020 के उपभोक्ताओं के लिए 179 रुपये की राशि में अनलिमिटिड कॉल्स और डाटा प्लान लेके आने वाला है।
इसके साथ ही आपको बता दे कि 2199 रुपये के रीचार्ज में आपको 500 रुपये का कैशबैक भी मिल सकता है। इसके साथ ही आप प्लान भा यह अनलिमिटिड होगा वह भी पूरे साल के लिए। इसी प्लान से जियो के सारे उभोक्ताओं को काफी राहत मिल सकती है। साथ ही आपको बता दें कि अब वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल ने कल यानी तीन दिसंबर से अपने प्लान महंगे करने का एलान कर दिया है। वहीं जियो छह दिसंबर से पैक की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है। तो ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि आप पहले ही रिचार्ज करा लें, क्योंकि छह दिसंबर से आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
Discussion about this post