जैसा की आपको पता है की किसी-किसी को बहुत शोक होता है अपना घर सजाने का और सबसे ज्यादा तो लड़कीयों को होता है वह चाहती है की हम अपने घर मे चार चाँद लगा दें। अपनी ही कारीगरी से लेकिन फिर भी ऐसा नही हो पाता हैं पर अब आप टेंशन ना लें क्योंकि आज खबर लाजमी लाया है। आपके लिए कुछ एसे टिप्स जिससे सच मे आपके घर मे चार चाँद लग जायेगे और वह भी घर में पड़ी बेकार चीजो से ही। तो आइए जानते है।
पुरानी बेकार मोमबत्ती से बनाए गणेश भगवानः-
बनाने का तरीका-
आवश्यक साम्रगी-
1- चिकनी मिट्टी
2- एक प्लास्टी्क की गणेश जी की मुर्ती
3- सजाने की चीजें
सबसे पहले इस तरीके को करने के लिए आप आधा किलो चिकनी मिट्टी लें। फिर उस मिट्टी को अच्छी तरह से छान लें। फिर उसको गला ले और गलाने के बाद मे एक प्लास्टी्क की गणेश जी की मुर्ती लें। फिर उसको मिट्टी मे छपा दें जिससे उसका पूरा आकार मिट्टी में खुदबाखुद छप जाए और छपे हुए मे मोमबत्ती को पिघला कर उसमें डाल दे, अब उसके बाद में उसे सूखने के लिए रख दें। कम से कम एक दिन के लिए और फिर सुखने के बाद आप उसको मिट्टी मे से निकाल लें।
और इसके बाद आप इसे अपने पसंदीदा चीजो से सजाकर सजाने के लिए आप कई तरह के चीजे इस्तेमाल कर सकती है अब इसे आप घर मे एक शो पीस की तरह सकती है। इसके अलावा जरुरी नही की आप गणेश भगवान की ही मुर्ती ही बनायें और भी मुर्तीया है जो आप बना सकते है और आपको अच्छा भी लगेगा की आपकी खुद की बनाई हुई चिजो से आप अपना घर सजा रही है और साथ ही इन्हे आप किसी को गिफ्ट मे भी कर सकते है। अपने दोस्त को या अपनी टीचर को भी दे सकते हैं।
Discussion about this post