अलीगढ़- गर्मी से बचने और घर को ठंडा रखने के लिए सिर्फ एयर कंडीशनर ही एकमात्र उपाय नहीं है। घर को गर्मी में भी भीतर से ठंडा रखने की ढेरों उपाय हैं। ऐसे में जरूरत है तो बस उन उपाय या एट्रिक्स को जानने की इसीलिए आज हम आपको ऐसी कई सारी ट्रिक्स बताने वाले जिन्हें फॉलो करके आप गर्मी में भी अपने घर को एकदम ठंडा रख सकती है तो आइए जानते हैं।
मिट्टी के फ्रिज-
पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज की जगह मिट्टी के घड़े सुराही आदि का प्रयोग किया जा सकता है। जीरा पोर्ट्स या मिट्टी से बने फ्रिज जिन्हें मिट्टी के कुल्हड़ नाम दिया गया है मैं केवल पानी ही नहीं खाने का सामान भी ठंडा रखा जा सकता है।
भारी सामान हटा दें-
सर्दियों में इस्तेमाल किए जाने वाले भारी सामानों के साथ-साथ बाकी चीजें जैसे कारपेट रजाई कंबल और दरी वगैरह को पैक करके रख दें। घर में बेवजह जगह घिर रही है इसलिेए चीजों को भी पैक कर दें। घर को व्यवस्थित रखने से भी घर में हवा का अच्छा बहाव रहेगा और आपका घर ठंडा बना रहेगा।
एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें-
खाना बनाते समय और बनाने के बाद किचन तथा नहाने के बाद अपने बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन चला दे। इससे वहां मौजूद गर्म और नमी वाली हवा बाहर चली जाएगी और घर एकदम ठंडा हो जाएगा।
स्टैंड वाले पंखे का सही प्रयोग-
स्टैंड वाले पंखे के सामने बर्फ का कटोरा रखने से आपका घर एयर कंडीशनर चलाए बिना भी ठंडा रहेगा। इससे बिजली की खपत भी कम होगी । रात को टेबल फैन या स्टैंड फैन को यदि आप खुली खिड़की के सामने रखेंगी तो बाहर की ठंडी हवा कमरे में प्रवेश कर सकेगी। जिससे आपका घर प्राकृतिक तौर पर खूब ठंडा रहेगा।
कालीन न बिछाए-
कमरे की सुंदरता बढ़ाने में बेशक कालीन अहम भूमिका निभाते हैं पर गर्मियों में कालीन बिछाने से घर गर्म रहता है खाली फर्श ठंडा रहता है, इसीलिए गर्मी के मौसम में कालीन को पैक करके रख दें और उसका इस्तेमाल ना करें।
छिड़काव करें-
छत पर पानी का सुबह-शाम छिड़काव कर आप कमरे को ठंडा कर सकते हैं। बहुमंजिला फ्लैट्स है तो बालकनी में पानी डाल सकती है। ऐसा करने से घर के अंदर ठंडी हवा प्रवेश करेगी और आपका घर खुद-ब-खुद ठंडा हो जाएगा।
Discussion about this post