अलीगढ़। KGF: फिल्म का Chapter 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है क्योंकि इस फिल्म से जुड़े अभिनेताओ के सभी फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता को पर्दे पर वापस देखने के लिए वहुत ज्यादा उत्साहित हैं और लोग इस फिल्म की रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके अलावा आपको बता दें कि, KGF: Chapter 2 के मुख्य कलाकार यश फिर से ‘रॉकी भाई’ की भूमिका निभाते नजर आएंगे वहीं, अब फिल्म के दूसरे पार्ट में एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
जो सभी बॉलीबुड फैंस के लिए भी खुशी की बात है। जी हां हालिया रिपोर्टों के अनुसार, KGF: Chapter 2 के निर्माता प्रशांत नील (Prashanth Neel), संजय दत्त के जन्मदिन पर इस फिल्म का एक नया पोस्टर या टीज़र जारी करने के लिए तैयारी में हैं जिसके चलते Twitter पर #SanjayDutt और #KGFChapter2 जैसे हैशटैग अभी से ही टॉप ट्रेंडिग हैशटैग की लिस्ट में सबसे ऊपर आ चूकें हैं। लोग बाकई ‘केजीएफ: चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)’ में रॉकी भाई की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
The only way is the BRUTAL way!!#KGFChapter2@TheNameIsYash @VKiragandur@duttsanjay @SrinidhiShetty7 @TandonRaveena @bhuvangowda84 @BasrurRavi @excelmovies @AAFilmsIndia @FarOutAkhtar @ritesh_sid @VaaraahiCC @hombalefilms pic.twitter.com/pMuXZOWlQx
— Prashanth Neel (@prashanth_neel) July 27, 2020
संजय दत्त के 61 वे जन्मदिन पर होगा KGF: Chapter 2 से जुड़ा बड़ा खुलासा
आपको बता दें कि, बॉलीवुड अभिनेता (Sanjay Dutt) संजय दत्त ‘केजीएफ’ के दूसरे भाग के माध्यम से साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए लोग अभी से काफी ज्यादा उत्साहित हो गए है और सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ी अपनी प्रतिक्रियाएँ लगातार साझा कर रहे है।
बता दें कि 29 जुलाई को संजय दत्त का 61वां जन्मदिन है। इस मौके पर, KGF: Chapter 2 की टीम संजय दत्त के लुक के आदिरा के रूप में लोगो के सामने लांच करने जा रही है। उसी दिन एक मोशन पोस्टर या टीज़र भी जारी किया जाएगा। जी हां अब जल्द ही फिल्म में संजय दत्त के लुक का भी खुलासा होने वाला है। इस बात की जानकारी संजय ने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए अपने फैन्स को दी है।
अभिनेता यश ने एक इंटरव्यू में KGF: Chapter 2 के सेट की बातें की साझा-
KGF: Chapter 2 के मुख्य अभिनेता यश ने अपने हालिया हुए एक इंटरव्यू में बताया कि, वह अपनी शूटिंग के प्रति इतना गंभीर थे कि उन्होंने दस मिनट के दृश्य के लिए भी छह महीने के लिए ट्रेनिंग ली थी। इसके अलावा यह फिल्म और फिल्मो की तुलना में पांच गुना अधिक भव्य तरीके से फिल्मायी गई है साथ ही उन्होने कहा कि, केजीएफ के पहले भाग की तुलना में फिल्म को एक बड़े कैनवास पर सब कुछ होगा और ये फिल्म एक बड़ी और बेहतर पटकथा, कथानक और एक अच्छे निर्देशन में तैयार की गई है। फिल्म की पहले भाग को एक व्यावसायिक सफलता मिली थी जिसने अभिनेता यश ( Yash ) के स्टारडम को एक स्तर तक बढ़ाया। हालांकि, फिल्म फ्रेंचाइजी और यश के प्रशंसकों को कुछ और इंतजार करना होगा क्योंकि ये फिल्म रिर्पोंट के अनुसार 23 अक्टूबर 2020 को लांच की जानी है।
Discussion about this post