बॉलीवुड की नायाब एक्ट्रेस (Kiara advani) कियारा आडवाणी आज पूरी इंडस्ट्री में जाना-माना नाम बन चुकी हैं। फिल्म कबीर सिंह के बाद अभिनेत्री फैंस के बीच अपनी बेहद नायाब जगह बना चुकी हैं। साथ ही कियारा अब अक्षय के साथ फिल्म लक्ष्मी में भी नजर आने वाली हैं। जिसका प्रमोशन सोशलमीडिया से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी ज़ोरों-शोरों से चल रहा हैं। बता दें कि कियारा बीते दिनों अभिनेता अक्षय के साथ फिल्म के प्रमोशन को लेकर कपिला शर्मा शो पर भी नजर आई थी।
इतना ही नहीं फिल्म के प्रमोशन के चलते कियारा (Kiara advani) अब तक कई मीडिया हाउसेज़ से भी बात-चीत कर चुकी हैं। जिस दौरान उन्होंने एक बेहद चौका देने वाला खुलासा किया। कियारा ने हाल ही में रिपोर्टिंग चैनल को इंटरव्यू दिया। जिसके चलते उनके कई सवालों के साथ ही पूछा गया कि, वो कौन-सी ऐसी तीन चीजें हैं जो कि उनको सैक्स से कहीं ज्यादा पसंद हैं? इस सवाल को लेकर उन्होंने बेहद हैरतंगेज जवाब दिया—
ये तीन चीजें हैं किया आडवाणी (Kiara advani) को सैक्स से भी ज्यादा पसंद—
एक रिपोर्टिंग चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान कियारा (Kiara advani) से सवाल पूछा गया कि वह कौन-सी तीन चीजें हैं जो आपको सैक्स से भी ज्यादा पसंद हैं। जिसका बेहद हैरान कर देने वाला था। अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि- उनको पिज्जा, शॉपिंग और अच्छी फिल्मों उनको सैक्स से भी ज्यादा पसंद हैं। इसी इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री से यह सवाल भी पूछा गया कि- अगर आपको अगले जन्म में कीड़ा बनने का मौका मिलें तो आप क्या बनना चाहेंगी। जिसका जवाब अभिनेत्री से काफी साधगी के साथ देते हुए कहा कि- वह अगले जन्म में कैटरपिलर बनना चाहेंगी। जिससे वह आगे चलकर एक खूबसूरत तितली बन सकें।
(Kiara advani) कियारा आडवाणी के साथ हुआ था ये बुरा हादसा—
इस इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अपने साथ हुए एक बेहद बुरे हादसे को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि एक बार वह मौत के मुँह में जाते-जाते बच गई थी। अभिनेत्री ने आगे बताते हुए कहा वह एक बार अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर गई। जहाँ पर उनके कमरे में आग लग गई थी और वह इतनी भयंकर थी कि उनकी जान बाल-बाल बची थी।
Discussion about this post