इंटरनेट का इस्तेमाल आज के समय में की युवा पीढ़ी से लेकर हर किसी को जीने के लिए बेहद जरूरी हो गया है आज के समय में इंटरनेट की ज़रूरतों को हम क्या ही जाहिर करें क्योंकि जैसा की हर किसी के जीने के लिए खान-पान का होना जरूरी है उसी तरह उस लाइफ को वर्चुअल तरीके से जीने के लिए इंटरनेट का होना भी उतना ही जरूरी हो गया है।
कई बार ऐसा होता है की आप किसी पब्लिक प्लेस में है आपके फोन में कई सारे वाईफाई कनेक्शन दिखाई देते है। लेकिन उन सभी वाईफाई Wifi का Password न पता होने के कारण हमारा फोन उनसे कनेक्ट नहीं हो पाता, इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप किसी के भी वाईफाई पासवर्ड का पता लगा सकते है।
इस तरह करें किसी के भी वाईफाई Wifi का Password पता —
हम अपने आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की किसी के Wifi का Password किस तरह से पता करें ,तो यह जानने के लिए सबसे जरूरी होता है की आपके पास विंडोज लैपटॉप होना चाहिए जिस पर वह वाइफाइ नेटवर्क कनेक्ट हो। फिर चाहे आपके पास विंडोज 7,8 या 10 हो सब चल सकती है आपके घर की हर एक डिवाइस वाईफाई से ऑटो कनेक्ट होती है एसे मे पासवर्ड का होना लाज़मी भी है। इसलिए अगर आपको वाईफाई का पासवर्ड जानना है तो सबसे पहले आप अपने लैपटॉप की विंडोज या स्टार्ट पर जाकर कंट्रोल पैनल पर क्लिक करें।
उसके बाद आपको Network and sharing ऑप्शन पर क्लिक करना हेगा।
इसके बाद आपका लैपटॉप जिस वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट है उसका नाम दिखाई देने पर उस पर क्लिक करना होगा
उसके बाद ही आपको एक छोटा सा बॉक्स खुलकर नजर आएगा जिसके बाद आपको WIRELESS PROPERTIES पर क्लिक करना होगा।
अब WiFi Ka Password जानने के लिए सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करना होगा।
अब Show characters के आगे दिख रहें बॉक्स पर क्लिक करें अब उसी बॉक्स में आपको वाईफाई का पासवर्ड नजर आने लगेगा इस सभी को करने में आपको केवल 2 मिनट का समय लगेगा।
Discussion about this post